“कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के दो आतंकियों समेत 3 OGWs गिरफ्तार” – आईजी विजय कुमार
    14-अप्रैल-2021
 
IG_1  H x W: 0


कुलगाम में जेके पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों के अलावा तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन को जेके पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम ने मिलकर अंजाम दिया है। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी करके आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षाबलों ने तलाशी में आतंकियों के पास से हथियार समेत कई सामग्री बरामद की है। कश्मीर संभाग के आईजी विजय कुमार ने इस खबर की पुष्टि की है। आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी की पहचान जाहेन जावेद और जावेद अहमद डार के तौर पर हुई है। जबकि ओवरग्राउंड वर्करों की पहचान जाहिद नजीर, उमर युसूफ और मुजफ्फर अहमद के रूप में हुई है, ये तीनों जिला शोपियां के रहने वाले हैं।
 
 

 


बता दें कि बीते मंगलवार को पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर बारामूला हंदवाड़ा हाईवे पर कचलू चौराहे पर बीएसएफ द्वारा नाका लगाकर अलबदर संगठन के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद गिरफ्तार ओजीडब्लू के खुलासे पर दो अन्य आतंकियों को भी गिरफ्तार किया गया था। इस ऑपरेशन को हंदवाड़ा पुलिस, 32 राष्ट्रीय राइफल्स और 92 बटालियन की संयुक्त टीम ने मिलकर अंजाम दिया था। सुरक्षाबलों ने इनकी तलाशी लेने पर गोला-बारूद समेत अल बदर आतंकी संगठन के लेटर पैड बरामद किये थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद यासीन राठर, शौकत अहमद गनई और नाबी राठर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों से सुरक्षा एजेंसी द्वारा पूछताछ जारी है।