1989-90 में कश्मीरी हिंदुओं का सातवां विस्थापन था और यह अंतिम साबित होगा: दत्तात्रेय होसबाले
   14-अप्रैल-2021

RSS Kashmir_1  
 
नवरेह महोत्सव 2021 का शौर्य दिवस पर आरएसएस के सरकार्यवाह के संबोधन से हुआ समापन
 
संजीवनी शारदा केंद्र जम्मू कश्मीर ने किया था तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन
 जम्मू।
 
विस्थापित कश्मीरी हिंदू समाज के लिए इस वर्ष चैत्र मास के नवरात्र अथवा हिंदू नव वर्ष जिसे कश्मीरी भाषा में नवरहे कहा जाता है वह खास हैं। विस्थापन के तीन दशकों के बाद पहली बार एसा अवसर आया कि जब कश्मीरी हिंदू विस्थापित समाज नवरेह उत्सव को त्याग एवं समर्पण, संकल्प और शौर्य दिवस के रुप में मनाया। संजीवनी शारदा केंद्र, जम्मू कश्मीर द्वारा इस महोत्सव का आगाज गत 12 अप्रैल शिर्य भट्ट दिवस को त्याग दिवस के साथ हुआ, 13 अप्रैल नवरेह को संकल्प दिवस और समापन बुधवार को सम्राट ललितादित्य के विजय दिवस को शौर्य दिवस के रुप में मनाया। इस तीन दिवसीय मोहत्सव का समापन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबाले जी के संबोधन के साथ हुआ जिसे संजीवनी शारदा कंेद्र द्वारा सोशल मीडिया पर विभिन्न माध्यमों से लाइव प्रसारित किया गया। नवरेह महोत्सव, 2021 को केंद्र शासित प्रदेश के 150 से अधिक समाजिक और धार्मिक संगठनों ने समर्थन दिया था।
 
 
 
जम्मू कश्मीर, देश और विदेश में कश्मीरी हिंदुओं को अपने संबोधन में दत्तात्रय होसबाले ने नवरेह की शुभमानाएं देते हुए कहा कि संकल्प में शक्ति होती है और जब संकल्प राष्ट्र धर्म और समाज के लिए हो तो उसमे शक्ति सौ गुणा बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांताओं से हमारे पूर्वज सदियों तक संघर्ष करते रहे लेकिन कभी हार नहीं मानी। जैसे शिर्य भट्ट जी ने त्याग और समपर्ण का उदाहरण प्रस्तुत किया था और वैसे ही ललितादित्य जी ने शौर्य की मिसाल पेश की थी, इन हस्तियों के जीवन से शिक्षा लेकर इसका अनुसरण भी आवश्यक है। दत्तात्रय होसबाले ने ललितादित्य के शौर्य का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे बप्पा रावल के सहयोग से ललितादित्य ने अरबी आक्रमणकारियों को परास्त किया था।
 
 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह ने कश्मीरी हिंदुओं के त्याग और बलिदान की चर्चा भी अपने संबोधन में की। उन्होंने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं ने पिछले कई दशकों से त्याग, बलिदान और संकट सहते हुए जिस तरह से धर्म की रक्षा की, वह इतिहास में एक उदाहरण है। टीका लाल टपलू जी, जस्टिस नीलकंठ गंजू जी, सरला भट्ट व प्रेम नाथ भट्ट आदि कश्मीर में कितने ही लोग मजहबी उन्माद्ध का शिकार हो गए, उनका केवल यह अपराध था कि वो हिंदू जन्मे और कश्मीर में रहे।
 

RSS Kashmir_1   
 
 
कश्मीरी हिंदुओं की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर जी ने भी अपना बलिदान दिया था । कश्मीरी हिंदुओं को कई बार विस्थापित होना पड़ा, 1989-90 में कश्मीरी हिंदुओं का सातवां विस्थापन था और यह अंतिम विस्थापन साबित होगा। उन्होंने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं द्वारा अगला नवरेह कश्मीर मंे मनाने का संकल्प सार्थक होगा, ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है।
 
 
दत्तात्रेय होसबाले ने कश्मीरी हिंदुओं का मनोबल बढ़ाते हुए यहु़द्धियों और तिब्बितयों का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि यहुद्दी अपनी मातृ भूमि से खदेड़े जाने पर विश्व के कई देशों में बिखरे थे लेकिन हर पीढ़ी ने यह संकल्प लिया कि वह अगला इस्टर इजरायल में मनाएंगे और ऐसा संघर्ष करते हुए आखिरकर सफल हुए। तिब्बती लोगों को भी चीन के आक्रमण के कारण तिब्बत छोड़ना पड़ा। तिब्बती आज भी यह संकल्प करते हैं कि वह एक दिन वापस जाएंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना, अर्ध सैनिक बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने भी जिहादी उन्माद्ध रोकने के लिए बलिदान दिए, उनका भी हमकों स्मरण करना चाहिए।
 
 
जम्मू कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य और विकास पर चर्चा करते हुए दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि धारा 370 और 35-ए का जाना केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के लिए एक मील का पत्थर है। जम्मू कश्मीर के विकास और उत्थान के लिए अनेकों वर्षों से लंबित काम वर्तमान सरकार कर रही है, जो सराहनीय है। इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ में संजीवनी शारदा केंद्र के उपाध्यक्ष अवतार कृष्ण जी ने नवरेह महोत्सव 2021 में योगदान देने वाले सभी संगठनों का धन्यवाद किया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह जी के संबोधन से पूरा विश्वास मजबूत हो गया कि पूरा भारत और विश्व कश्मीरी हिंदू समाज के साथ खड़ा है।