जम्मू में आईएसजेके आतंकी संगठन का एक सहयोगी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

15 Apr 2021 12:29:49

Jammu Kashmir_1 &nbs
 
जम्मू में सुरक्षाबलों ने बीते बुधवार की देर शाम इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। जम्मू संभाग के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि संगठन से जुड़े आकिब बशीर पारे उर्फ असदुल्लाह को गिरफ्तार किया गया है। वह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के यूनिसू गांव का रहने वाला है। वह संगठन के कमांडरों के निर्देश पर कश्मीर में संगठन के लिए काम करता था। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी सहयोगी आकिब घाटी में आतंकियों को रहने-खाने की सुविधा के साथ ही हथियार भी मुहैया कराता था। पुलिस ने बताया कि करीब 10 दिनों पहले इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) के कमांडर मलिक उमैर उर्फ अब्दुल्ला को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर झज्जर कोटली इलाके से गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान मलिक उमैर ने आकिब का नाम बताया था। जिसके बाद पुलिस ने बीते बुधवार को इसी आधार पर घेराबंदी करके आकिब बशीर को गिरफ्तार किया गया है।
 
 
 
जम्मू संभाग के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने झज्जर कोटली इलाके से कुलगाम जिले के यारीपोरा गांव निवासी आईएसजेके कमांडर अब्दुल्ला को चार अप्रैल को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से पिस्टल, आठ गोलियां व 1.13 लाख रुपये नकदी बरामद की गई थी। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उससे अभी पूछताछ जारी है।
 
Powered By Sangraha 9.0