नक्सलियों का दावा – “जम्मू निवासी जवान राकेश्वर सिंह उनके कब्जे में, सुरक्षित छोड़ने का दिया भरोसा”
   05-अप्रैल-2021

chhattisgarh_1  


छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा सीमा पर नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बड़ा खुलासा हुआ है। नक्सलियों ने दावा किया है कि मुठभेड़ के दिन से लापता कोबरा कमांडो के जवान राकेश्वर सिंह ने उनके कब्जे में हैं। नक्सलियों ने यह दावा जिले के पत्रकारों को कथित रूप से फोन करके किया है। नक्सलियों ने कहा है कि लापता जवान उनके कब्जे में और वो सुरक्षित है। उन्होंने भरोसा दिया है कि  समय आने पर उन्हें छोड़ दिया जाएगा।
 
 
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सुबह करीब 11 बजे स्थानीय पत्रकार को यह जानकारी दी कि कोबरा का लापता जवान उनके कब्जे में है और नक्सलियों ने कहा कि जवान सुरक्षित है। नक्सलियों ने भरोसा दिया है कि उसे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुचाएंगे। साथ ही नक्सलियों ने कहा कि जवान भी सरकारों के इशारे पर जो ऑपरेशन कर रहे हैं वो बंद करे। बता दें कि लापता जवान रामेश्वर सिंह मनहास जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं। वो जम्मू के खोड़ तहसील के रहने वाले हैं।
 
 
 
chhattisgarh_1  
लापता जवान रामेश्वर सिंह मनहास
 
गौरतलब है कि बीते शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें 22 जवान शहीद हुए हैं, वहीं 20 अन्य जवान घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इस हमले में नक्सीलियों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है। गृह मंत्रालय और सीआरपीएफ के सूत्रों के मुताबिक  इस एनकाउंटर में 12 से 20 नक्सली भी मारे गए हैं। अब सर्विलांस ड्रोन से मिले इनपुट से पता लगा है कि हमले में मारे गए नक्सलियों की लाशों को ट्रॉली-ट्रक में भरकर नक्सली लेकर जा रहे हैं।
 
 
इस नक्सली हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शहीद जवानों को मेरा नमन है। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। अमित शाह ने कहा कि शहीद जवानों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। शांति और विकास के दुश्मनों के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी।