जस्टिस एनवी रमन्ना होंगे देश के 48वें चीफ जस्टिस, 24 अप्रैल को लेंगे शपथ
   06-अप्रैल-2021
 
SC_1  H x W: 0


जस्टिस एनवी रमन्ना देश के अगले और 48 वें चीफ जस्टिस होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एनवी रमन्ना के नाम पर मंजूरी दे दी है। बता दें कि मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर भी न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना के नाम की सिफारिश की थी। गौरतलब है कि अभी के चीफ जस्टिस एसए बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। जिसके बाद अब 24 अप्रैल को न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के तौर पर शपथ लेंगे। हालांकि उनके कार्यकाल में दो साल से भी कम का वक्त बचा है क्योंकि जस्टिस रमन्ना 26 अगस्त 2022 को रिटायर होने वाले हैं।  



कौन हैं न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना ?
 

एनवी रमन्ना का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्ण जिले के पोन्नवरम गांव में एक कृषि परिवार में हुआ था। न्यायमूर्ति रमणा ने दस फरवरी 1983 में वकालत शुरू कर दी थी। न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने विज्ञान और वकालत में स्नातक किया है। 27 जून 2000 को जस्टिस रमन्ना आंध प्रदेश हाईकोर्ट के स्थायी जज के तौर पर नियुक्त हुए थे। इसके बाद न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना साल 2013 में 13 मार्च से लेकर 20 मई तक आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस रहे। इसके बाद दो सितंबर 2013 को न्यायमूर्ति रमन्ना का प्रमोशन हुआ और इसके बाद वो दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। वहीं इसके बाद 17 फरवरी 2014 को न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना सुप्रीम कोर्ट के जज बने। फिलहाल न्यायमू्र्ति एनवी रमन्ना सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जजों की लिस्ट में आते हैं और सीजेआई एसए बोबडे के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं।