कश्मीर संभाग के आईजी विजय कुमार ने मीडियाकर्मियों को मुठभेड़ स्थल से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने एनकाउंटर की लाइव कवरेज ना करने की हिदायत देते हुए कहा कि एनकाउंटर साइट पर उनकी मौजूदगी सुरक्षाबलों के लिए कभी कभार परेशानी का कारण बन जाती है। आईजी ने बुधवार को इस संबंध में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि अकसर देखा जाता है कि जिस जगह पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में व्यस्त होते हैं, वहां पर कई मीडिया कर्मी लाइव कवरेज करने के लिए पहुंच जाते हैं। ऐसा करते हुए वह पुलिस और सुरक्षाबलों की ड्यूटी में हस्तक्षेप करते हैं। इससे कभी-कभार यह खतरे का सबब भी बन जाता है। विजय कुमार ने मीडिया कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि एनकाउंटर स्थल पर कानून व्यवस्था की स्थिति की लाइव कवरेज ना करें। उन्होंने मीडियाकर्मियों से अनुरोध किया है कि अब से कोई भी मीडियाकर्मी मुठभेड़ स्थल के करीब ना आये।
आईजी ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी को है, लेकिन अन्य लोगों की सुरक्षा और माहौल को शांतिपूर्ण बनाने के लिए उस पर कुछ प्रतिबंध भी लागू होते हैं। अनुच्छेद 21 के तहत उन अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में नहीं डालना चाहिए। उन्होंने एक बार फिर मीडिया कर्मियों से अपील की है कि वे मुठभेड़ स्थल पर पुलिस-सुरक्षाबलों के कार्यों में हस्तक्षेप ना करें। इसके अलावा उन्होंने यह भी हिदायत दी है कि मीडियाकर्मी इंटरनेट मीडिया पर ऐसी कोई सामग्री ना दिखाएं, जिससे हिंसा भड़कने की संभावना बढ़े। क्योंकि इससे कानून व्यवस्था बाधित होती है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार देर शाम श्रीनगर के जकूरा के गुलाब बाग इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। लेकिन अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है।