जम्मू संभाग के 15 स्वास्थ्य संस्थानों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट, अस्पतालों को मिलेगी मदद
जम्मू संभाग के 15 स्वास्थ्य संस्थानों को ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट के साथ मैनिफोल्ड सुविधा से लैस करने की कवायद शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर के सभी बड़े स्वास्थ्य संस्थानों को ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के बाद अब प्रशासन सीएचसी स्तर पर इस सुविधा को विस्तार देने जा रहा है। स्वास्थ्य निदेशालय ने विभिन्न जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को इन ऑक्सीजन प्लांट और मैनिफोल्ड के लिए उचित जगह चिह्नित करने और एजेंसी को सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक इन प्लांटों का निर्माण जल्द शुरू होगा।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों को जिले के बड़े स्वास्थ्य संस्थानों तक पहुंचाने में भी कई घंटे लग जाते हैं। हाल ही में प्रदेश प्रशासन की ओर से प्रदेश की सभी पंचायतों में एक ऑक्सीजन बेड से लैस कोविड केयर सेंटरों को सक्रिय करने का कार्य जारी है। अधिकांश पंचायतों में कोविड सेंटर शुरू भी हो चुके हैं। जिसके बाद अब सीएचसी स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन की उपलब्धता से कई कीमती जिंदगियों को समय रहते बचाया जा सकेगा।
जानिए किन स्वास्थ्य केंद्रों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
ट्रामा अस्पताल घगवाल
सीएचसी रामगढ़
सीएचसी बनिहाल
ट्रामा अस्पताल चौकी चौरा
इमरजेंसी अस्पताल बटोत
सीएचसी चिनैनी
सीएचसी बनी
सीएचसी कटरा
सीएचसी बसोहली
सीएचसी सुरनकोट
सीएचसी सुंदरबनी
सीएचसी अखनूर
सीएचसी गंदोह
सीएचसी हीरानगर
सीएचसी मेंढर