कोरोना से लड़ाई में डॉक्टरों का साथ देंगे MBBS फाइनल ईयर के छात्र, NEET-PG परीक्षा 4 महीने के लिए स्थगित 
    
 
 
 
 
 नीट पीजी परीक्षा 4 महीने के लिए स्थगित
प्रधानमंत्री ने नीट पीजी परीक्षा को 4 महीने के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। इस परीक्षा को 31 अगस्त से पहले नहीं कराया जायेगा। नीट परीक्षा पहले 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इसे स्थगित करने का निर्णय लिया था। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन  ने 14 अप्रैल को नीट पीजी 2021 एग्जाम के एडमिट कार्ड  जारी कर दिए थे। 15 अप्रैल को यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद से ही छात्र नई परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि यह परीक्षा अगले 4 महीने तक के लिए स्थगित कर दी गई है।