भारत द्वारा लगातार सीजफायर समझौते का पालन करने के आग्रह के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना ने लंबे समय के बाद एक बार फिर सोमवार की सुबह सांबा सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया। सेना के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि पाकिस्तान ने सांबा सेक्टर में सिविलियन आबादी और सेना की चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की और मोर्टार से गोले दागे। जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। दरअसल पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन की आड़ में एक बार फिर आतंकियों को घुसपैठ कराने का प्रयास कर रहा है। लेकिन भारतीय सेना चौकन्नी है और घुसपैठियों के खिलाफ लगातार जवाबी कार्रवाई कर रही है। भारत की चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना लगातार आतंकियों और हथियार, ड्रग्स की तस्करी के लिए भारतीय सीमा में अवैध घुसपैठ करने का प्रयास करता है। हालांकि सीमा सुरक्षाबल की टीम सतर्क है और कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है कि बीते मार्च महीने के अंत में भारत और पाकिस्तानी सेना के बिग्रेडियर स्तर के अधिकारियों ने पुंछ-रावलकोट क्रासिंग पर एक ब्रिगेडियर स्तर की बैठक की थी। जिसमें नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम को लेकर हुए समझौते का पालन कराने को लेकर बातचीत हुई थी। जिसके बाद भारतीय सेना ने भी ट्वीट कर बताया था कि 26 मार्च को पुंछ-रावलकोट क्रॉसिंग पॉइंट पर भारतीय और पाकिस्तान सेना के बीच एक ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान दोनों देशों के कमांडरों ने आपसी सहमति से कहा कि नियंत्रण रेखा के नजदीक के इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोग या उनके मवेशी कभी-कभार नियंत्रण रेखा के बिल्कुल पास पहुंच जाते हैं। इस पर नियंत्रण रखना जरूरी है। वहीं बिना कारण दोनों देशों की सेनाओं की तरफ से गोलाबारी नहीं की जानी चाहिए। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों को यह भी स्पष्ट तौर पर कहा है कि नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ सहन नहीं की जायेगी। भारतीय सेना ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। लेकिन पाकिस्तान करीब डेढ़ महीने बाद फिर अपनी नापाक हरकतें शुरू कर दिया है।