पाकिस्तान में एक साथ मिले कोरोना वायरस के तीन अलग अलग वेरिएंट, इमरान सरकार सतर्क
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के तीन अलग-अलग वेरिएंट मिले हैं। जिसके बाद पाकिस्तान सरकार सतर्क हो गई है। दरअसल पाकिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने कराची शहर में कोविड-19 के तीन अलग अलग वेरिएंट के मिलने की पुष्टि कर दी है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. आजरा पचेचू के मुताबिक सिंध प्रांत के दक्षिणी हिस्से में ब्रिटिश वेरिएंट के 10 मरीज, साउथ अफ्रीकन वेरिएंट के 2 मरीज और ब्राजील वेरिएंट का एक मरीज मिला है। कराची को पाकिस्तान का आर्थिक राजधानी कहा जाता है और वहां एक साथ तीन तीन वेरिएंट मिलने के बाद खलबली मच गई है। सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ब्राजील वेरिएंट और साउथ अफ्रीकन वेरएंट काफी खतरनाक वेरिएंट हैं, जो काफी तेजी से फैलते हैं और इन दोनों वेरिएंट से मृत्यु दर काफी ज्यादा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होने वैक्सीन नहीं लिया है, उनके लिए ये दोनों वेरिएंट जानलेवा साबित हो सकते हैं। बता दें कि पाकिस्तान में अभी 0.2 फीसदी लोगों ने ही वैक्सीन लगवाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिक चाईनीज समेत अन्य वैक्सीन से डर रहे हैं।
वहीं अब पाकिस्तान के लिए कराची शहर कोविड-19 का केन्द्र बन गया है। पाकिस्तानी स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कराची कोरोना वायरस के तीसरे लहर से गुजर रहा है। अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है तो भारत की तरह वहां के अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की किल्लत शुरू हो गई है। सिंध प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन दोनों वेरिएंट से मृत्यु दर काफी ज्यादा है और सबसे ज्यादा चिंता की बात है। पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस से मरनों वालों की तादाद बढ़कर 18 हजार से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में 113 और लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। वहीं पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में करीब 45 हजार लोगों के सैंपल लिए गये थे, जिनमें से 4 हजार 414 लोग पॉजिटिव पाए गये हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में इस वक्त हर 8वें शख्स के कोविड पॉजिटिव होने की शंका है। लेकिन अब पाकिस्तान सरकार को सबसे बड़ी चिंता नए वेरिएंट की है, जो बहुत खतरनाक है।
a