J&K के नागरिकों से अपील, परेशानी हो तो घबराएं नहीं इन हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
   06-मई-2021
 
COVID 19_1  H x


जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। संक्रमण को फैलने से रोकने लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वहीं प्रदेश सरकार समेत कई अन्य निजी संस्थान भी लगातार लोगों की हर संभव मदद कर रही हैं। सरकार के अधिकारी भी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों को घबराने की जरूरत नहीं है। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आप अपने नजदीकी कोविड अस्पताल में जाकर अपना उपचार करा सकते हैं। हालांकि किसी भी नागरिक को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए सरकार ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिस पर फोन करके कोरोना से जुड़े किसी भी मामले में तुरंत मदद मांगी जा सकती है।
 
 
जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा जारी कोविड हेल्पलाइन नंबर


COVID 19_1  H x



जानिए जम्मू के आस-पास इलाको में जरूरतमंदो तक भोजन पहुंचाने के लिए किन निजी संस्थान के नंबरों पर करना है कॉल

 अग्रवाल सभा :  9469511111, 9906048190, 9419187803, 9469011111, 9419135048, 9419226024, 8766357331

डुग्गर हवेली : 9797387271, 8825049076

सिख मोटरसाइकिल क्लब :  -जानीपुर, न्यू प्लाट, बनतालाब व साथ लगते इलाकों के लिए : 9419223792
    -रिहाड़ी, पंजतीर्थी, कच्ची छावनी व साथ लगते इलाकों के लिए : 9622999099
    -ज्यूल, बख्शी नगर, कनाल रोड व साथ लगते इलाकों के लिए : 7889563544
    -गोल गुजराल, तालाब तिल्लो, बोहड़ी व साथ लगते इलाकों के लिए : 9622088786
    -सैनिक कालोनी, छन्नी हिम्मत व साथ लगते इलाकों के लिए : 8492879222/ 8716935111/+917006329336/ 8899998240
पुराने शहर, तालाब तिल्लो,, ज्यूल, पंजतीर्थी, रघुनाथ बाजार, तालाब खटिका के लोग निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं :

    9419104945, 8492860240, 9419208876, 9086355311, 9419136655, 9797525512, 9469173033, 7889364634, 8825013588, 9622235781

जम्मू साउथ के लोग निम्न नंबरों पर करें संपर्क : 9419191583, 8492910173, 9419655758, 8803326931, 9419577499, 8493892953, 9622014654, 9797685861, 7298440301

डंसाल के लोगों के लिए संपर्क नंबर :    7006728748, 7889741850, 7051027099

जानीपुर, रूपनगर, बनतालाब, मढ़ व कोट भलवाल : 9469211563, 6005795326, 9419190063, 9622313534, 9796627549, 8716035165, 7889763867, 9086709958, 9796008456, 8082300365

आरएसपुरा के लिए : 9596739398, 9469364233, 9622313198, 9596103636, 9622738161

बिश्नाह : 9419878597, 9796163678, 9622313198, 9596995169, 9906024509, 8492060800, 9797628096

अखनूर : 9858106061, 9622156268, 7298372072, 9419139729, 9797696239, 9622096523, 9622247095, 9419190072, 7051225578, 7006626703, 9596740566, 7051596383


कानूनी सहायता के लिए इन नंबरों पर करें कॉल


वहीं कानूनी हेल्प लाइन के लिए जम्मू-कश्मीर विधिक सेवा प्राधिकरण के संरक्षक प्रमुख न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और जम्मू-कश्मीर विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति के निर्देशों पर जम्मू में भी विभिन्न हेल्प डेस्क की सुविधा दी जा रही है। हेल्पडेस्क उन जरूरतमंद लोगों की संकटपूर्ण कॉल का जवाब देने के लिए बनाया गया है, जिन्हें कानूनी सहायता के अलावा अन्य सहायता की जरूरत है। पुराना शहर, तालाब तिल्लो, ज्यूल, पंजतीर्थी, रघुनाथ बाजार, तालाब खटिका के लोग एडवोकेट विनायक फूल से 9419104945 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह पारा लीगल वालंटियर गुरदीप सिंह से 8492860240, अधिवक्ता नितिका बाली से 9419208876, पीएलवी रीमा देवी से 9086355311, एडवोकेट कमल मगोत्रा से 9419136655, पीएलवी महोम्मद शफिक से 9797525512), अधिवक्ता अलिशा कोली से 9469173033, पीएलवी राकेश कुमार से 7889364634 से संपर्क किया जा सकता है। जम्मू दक्षिण के लोग अधिवक्ता दीपाली अरोड़ा से 9419191583, निशा थापा से 8492910173, अधिवक्ता वीना से 9419655758, पीएलवी शैल खोसला से 8803326931 संपर्क कर सकते हैं। जानीपुर, रूप नगर, बनतालाब, मढ़, कोटभलवाल से अधिवक्ता बी पंडिता से 9469211563, पीएलवी निशा पांडे से 6005795326, अधिवक्ता लीना देवी से 7889763867 संपर्क किया जा सकता है।

वहीं आरएस पुरा इलाके के लोग अधिवक्ता ज्योति बाला से 9596739398, पीएलवी परमिंद्र कौर से 946936423, अधिव्क्ता केसर प्रवीण से 9622313198 से संपर्क कर सकते हैं। बिश्नाह के लोग अधिवक्ता रंजनी बाला से 9419878597, पीएलवी अनु बाला से 9796163678, अधिवक्ता राधा से 9596995169 से संपर्क कर सकते हैं। अखनूर में लोग अधिवक्ता आशा जमवाल से 9858106061, पीएलवी मीनाक्षी राजपूत से 9622156268, अधिवक्ता सोनिका से 7298372072 से संपर्क कर सकते हैं।