सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया
   06-मई-2021

BSF_1  H x W: 0
 
सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुये एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। खबरों के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गुरुवार तड़के करीब 3 बजे सांबा सेक्टर के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन घुसपैठिया सुरक्षाबलों की चेतावनी को ना सुनते हुए भारतीय सीमा की तरफ बढ़ने लगा। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षाबलों द्वारा नियंत्रण रेखा और सभी अंतरराष्ट्रीय सीमा, सेक्टरों में घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। वहीं सीमा सुरक्षा बल की टीम इलाके में गस्त को बढ़ा दिया है, जिससे किसी दूसरे घुसपैठ की कोशिश को रोका जा सके।
 
गौरतलब है कि भारत द्वारा लगातार सीजफायर समझौते का पालन करने के आग्रह के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अभी हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने लंबे समय के बाद बीते 3 मई को सांबा सेक्टर में ही सीजफायर उल्लंघन किया था। सेना के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बताया था कि पाकिस्तान ने सांबा सेक्टर में सिविलियन आबादी और सेना की चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की और मोर्टार से गोले दागे है। जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की है। दरअसल पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन की आड़ में एक बार फिर आतंकियों को घुसपैठ कराने का प्रयास कर रहा है। भारत की चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना लगातार आतंकियों और हथियार, ड्रग्स की तस्करी के लिए भारतीय सीमा में अवैध घुसपैठ करने का प्रयास करता है। लेकिन भारतीय सेना चौकन्नी है और घुसपैठियों के खिलाफ लगातार जवाबी कार्रवाई जारी है।