J&K में कोरोना संक्रमण से लड़ने की तैयारी जारी, 1 हफ्ते के अंदर कश्मीर संभाग में बढ़ेंगे 1050 ऑक्सीजन बेड
    06-मई-2021
 
KASHMIR_1  H x
प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर सरकार लगातार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा सभी संक्रमित मरीजों को उचित उपचार दिलाने की कवायद भी जारी है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक सप्ताह के अंदर कश्मीर संभाग में ऑक्सीजन की सुविधा से युक्त 1050 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कश्मीर संभाग के वरिष्ठ डाक्टरों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें कर उन्होंने संकट की इस घड़ी में मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है। इसके अलावा उपराज्यपाल ने स्वास्थ्य ढांचों में बढ़ोतरी के भी निर्देश दिये हैं। उपराज्यपाल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता कोरोना चेन को तोड़ने की है, जिसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। उन्होंने जरूरत के हिसाब से एंबुलेंस सुविधा तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है। मनोज सिन्हा ने धर्म गुरुओं से भी अपील की है कि वह कोरोना एसओपी का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करें। इसके साथ ही टीकाकरण के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए, ताकि मृत्यु दर को कम किया जा सके।
 



उपराज्यपाल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण के लिए मोबाइल वैन की तैनाती की जाना चाहिए। बता दें कि श्रीनगर में 36 मोबाइल वैन फिलहाल तैनात किए गए हैं, जिन्हें भविष्य में बढ़ाया जायेगा। उन्होंने ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी अस्पतालों तथा स्वास्थ्य संस्थानों में प्रचुर मात्रा में इसकी उपलब्धता है। उन्होंने नए ऑक्सीजीन प्लांट में सिलिंडर का पर्याप्त स्टाक भी रखने को कहा है। उपराज्यपाल ने स्वास्थ्य सेक्टर में मानव प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए मेधावी मेडिकल स्नातकों को रखने को कहा है। इसके अलावा सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत्त डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ से संपर्क में रहने को कहा, ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी सेवाएं ली जा सके। उन्होंने कोरोना महामारी के नियंत्रण में पूरे चिकित्सा समुदाय के प्रयासों की सराहना की है।