शोपियां एनकाउंटर में अल-बदर आतंकी संगठन के 3 आतंकवादी ढेर, एक आतंकी ने किया सरेंडर

06 May 2021 11:23:07

shopian_1  H x

शोपियां जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को गुरुवार के तड़के जानकारी मिली थी कि कनिगाम इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और  राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकियों को सरेंडर करने का एक मौका भी दिया। जिसके बाद एनकाउंटर साइट पर एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया। सररेंडर करने वाले आतंकी की पहचान तौसीफ अहमद के तौर पर हुई है। हालांकि उसके साथ एनकाउंटर साइट पर मौजूद 3 और आतंकियों ने सरेंडर नहीं किया और सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों ने करीब 4 घंटे लंबे चले ऑपरेशन में एक-एक करके तीनों आतंकियों को मार गिराया है। एनकाउंटर में मारे गए आतंकी अल-बदर आतंकी संगठन के थे और हाल ही में आतंकी संगठन में भर्ती हुए थे। जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर साइट पर अभी भी ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों की टीम ने सभी निकासी के रास्ते को  सील कर दिए है। इसके अलावा आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन और पूछताछ जारी है।
 




बता दें कि बीते मंगलवार को सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले के सोपोर एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया था। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को बीते मंगलवार की दोपहर में जानकारी मिली थी कि सोपोर के नाथीपोरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और 22 राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने हर बार की तरह पहले छिपे हुए आतंकियों को सरेंडर करने  का एक मौका भी दिया। लेकिन आतंकियों ने सरेंडर नहीं किया था। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करते हुए एक-एक करके दोनों आतंकियों को मार गिराया था।

Powered By Sangraha 9.0