बांदीपोरा में 24 घंटे डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन प्रोग्राम जारी, जम्मू पहुंचा वैक्सीन का 16 लाख और डोज
जम्मू-कश्मीर में वैक्सीनेशन को जल्द से जल्द 100 फीसदी तक पहुंचाने के लिए अब प्रशासन नए प्लान पर काम कर रही है। दरअसल कश्मीर संभाग के बांदीपोरा जिले में अब लोगों को रात में भी वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसका कारण है कि दिन में काम के सिलसिले में लोग घरों से बाहर गए होते हैं। ऐसे में उन्हें वैक्सीन नहीं लग पाती है। इसीलिए अब प्रशासन ऐसे लोगों को रात में वैक्सीन लगाने की योजना पर कार्य कर रही है। इसकी शुरूआत सबसे पहले कश्मीर संभाग के बांदीपोरा जिले से हुई है।
जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में बाकी जिलों में भी प्रशासन इसी योजना पर कार्य करेगी। बांदीपोरा में दिन के अलावा अब रात के समय भी टीम घर-घर जाकर वैक्सीन लगा रही है। इसका अर्थ है कि बांदीपोरा में 24 घंटे वैक्सीनेशन प्रोगाम चल रहा है। जिससे जल्द से जल्द सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लग सके।
बता दें कि जल्द ही कश्मीर के बाकी जिले भी इसी प्लान पर काम करने वाले हैं। इस योजना के साथ जम्मू-कश्मीर में जल्द ही 100 प्रतिशत का टारगेट पूरा कर लेगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की तरफ से वैक्सीन को लेकर प्रशासन को टारगेट दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि तय समय के बीच में प्रदेश में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए।
वहीं केंद्र सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर में वैक्सीनेशन की आपूर्ति लगातार जारी है। आज यानी गुरुवार को भी 16 लाख से अधिक वैक्सीन के डोर जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। जहां से स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे अलग अलग वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाया जाएगा।