इमरान ख़ान की पार्टी की नेता ने टीवी शो के दौरान सांसद को मारा थप्पड़, जमकर हुई बहसबाजी

10 Jun 2021 16:15:41

Pakistan_1  H x
पाकिस्तानी न्यूज चैनलों पर डिबेट के दौरान पैनलिस्टों के बीच तीखी बहस अब आम हो गई है। लेकिन इस बार पाकिस्तान के एक निजी चैनल पर मामला बहस से बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया है। दरअसल एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर लाइव शो के दौरान बहसबाजी हो रही थी, लेकिन तभी सत्ताधारी नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री की विशेष सहायक (सूचना) डॉ. फिरदौस आशिक अवान ने विपक्षी पीपीपी एमएनए के सांसद कादिर मंदोखेल से बहसबाजी करना शुरू कर दिया। अचानक बहसबाजी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि फिरदौस आशिक ने सासंद कादिर को थप्पड़ मार दिया। वहीं फिरदौस ने कादिर पर ब्रेक के दौरान बदतमीजी का आरोप लगाया है। बता दें कि यह घटना पत्रकार जावेद चौधरी के शो की रिकॉर्डिंग के दौरान की है।
 
 
जानकारी के मुताबिक फिरदौस आशिक और कादिर मंदोखेल के बीच पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस चल रही थी। कादिर लगातार फिरदौस की पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे। फिरदौस उनसे इन आरोपों के सबूत पेश करने के लिए कह रही थी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सासंद कादिर द्वारा आरोप लगाने के कारण फिरदौस गुस्सा गई थी। जिसके बाद काफी देर तक दोनों के बीच बहस चलती रही। फिर अचानक फिरदौस ने कादिर मंदोखेल के थप्पड़ मार दिया। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक इस घटना पर फिरदौस आशिक अवान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि पाकिस्तान में ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्तानी न्यूज चैनलों पर टाइव डिबेट के दौरान कई बार मार-पीट और बहसबाजी हो चुकी है।
 
Powered By Sangraha 9.0