एलजी मनोज सिन्हा ने राकेश पंडिता के परिवार से की मुलाकात, परिवार को मिलेगी 40 लाख रुपये की अनुग्रह राशि
    13-जून-2021
 
LG_1  H x W: 0


उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बीते शनिवार को स्वर्गीय राकेश पंडिता के परिवारजनों से मिलने जम्मू स्थित उनके घर पर पहुंचे थे। उन्होंने स्वर्गीय राकेश पंडिता की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही है। इस दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए परिवार को 40 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। उन्होंने भविष्य में सरकार की तरफ से परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा और राकेश पंडिता के हत्यारों को सजा मिलेगी। उपराज्यपाल ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। उपराज्यपाल के साथ उनके प्रमुख सचिव नितेश्वर कुमार, जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर राघव लंगर, जम्मू के डिप्टी कमिश्नर अंशुल गर्ग भी मौजूद थे।
 


 


बता दें कि आतंकियों ने बीते 2 जून की रात पुलवामा जिले के त्राल इलाके के बीजेपी पार्षद राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के दो दिन के बाद हमारी जम्मू-कश्मीर नाउ की टीम ने भी स्वर्गीय राकेश पंडिता के अंकल जवाहर लाल से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि राकेश पंडिता की पत्नी और दो बच्चे हैं। इसके अलावा उनकी बूढ़ी मां और भाई की तबीयत भी हमेशा खराब ही रहती है। राकेश पंडिता के परिवार में सिर्फ राकेश पंडिता एक कमाने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने हमारी संस्था से बातचीत के दौरान भी सरकार से आर्थिक मदद की अपील की थी। वहीं राकेश पंडिता के परिवार ने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द राकेश पंडिता के हत्यारे आतंकियों को सजा मिले।