श्रीनगर में DRDO कोविड अस्पताल मरीजों के लिए शुरू, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की तरफ से श्रीनगर के खानमोह इलाके में 500 बिस्तरों की क्षमता वाला कोविड अस्पताल बुधवार से मरीजों के लिए शुरू हो गया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को अस्पताल का निरीक्षण करके उद्घाटन किया है। जिसके बाद अब यह अस्पताल राज्य की जनता के लिए समर्पित खुल गया है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में 500 बेड में से 125 आईसीयू के बेड हैं, जबकि बाकी के 375 अन्य बेड्स पर 24 घंटे ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं 125 आईसीयू बेड्स में से 25 बच्चों के लिए आईसीयू चिकित्सकों के लिए होंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला तीसरी वेव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दौरान अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों से मौजूद सुविधाओं को लेकर जानकारी भी हासिल की है।
बता दें कि इससे पहले बीते 29 मई के दिन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डीआरडीओ की तरफ से जम्मू के भगवती नगर में 500 बिस्तरों की क्षमता वाला कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया था। जम्मू डीआरडीओ अस्पताल में चार वार्ड स्थापित किए गए हैं, जिसमें तीन वार्ड सामान्य और एक आईसीयू का है। अस्पताल से सौ से अधिक आईसीयू बिस्तर हैं, जिसमें मरीजों के हिसाब से ही विस्तार किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग के वित्तीय आयुक्त अटल डुलू ने बताया कि अस्पताल में गैर कोविड मरीज नहीं देखे जाएंगे। भविष्य में नए कोरोना मरीजों को डीआरडीओ में ही भेजा जाएगा। इससे जीएमसी और एसोसिएटेड अस्पतालों को धीरे-धीरे गैर कोविड अस्पताल बनाया जायेगा। जिससे बाद सामान्य मरीजों को भी उचित इलाज मिलने में आसानी होगी।