महबूबा मुफ्ती के आवास पर गुपकार गठबंधन की बैठक, फारूक अब्दुल्ला समेत कई नेता रहे मौजूद
   09-जून-2021

pagd_1  H x W:


कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर होने के साथ ही जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती के श्रीनगर स्थित आवास पर बुधवार की शाम करीब 5 बजे गुपकार गठबंधन (पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन) की बैठक हुई है। जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, मुजफ्फर शाह, जाविद मुस्तफा, जस्टिस हसनैन समेत कई नेता मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में गुपकार गठबंधन के आगामी गतिविधियों से जुड़े अहम फैसले लिए गये हैं। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा परिसीमन की प्रक्रिया में शामिल होने की संभावना के बीच यह बैठक बहुत अहम मानी जा रही है।
 
 

 


वहीं बैठक के बाद फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से कहा कि कोरोना वायरस समेत कई दिक्कतों की वजह से हम लोग आज महीनों के बाद मिल रहे हैं। लेकिन अल्लाह का शुक्र है कि आज हम सभी लोग फिर से मिले हैं और कई विषयों पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि बीते 4 अगस्त 2019 के दिन हमने गुपकार गठबंधन (पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन) के तहत जो भी फैसले लिए थे, आज भी हम उस पर खड़े हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों के नागरिकों को लेकर कहा कि कोरोना संक्रमण ने सभी सेक्टरों को बर्बाद कर दिया है। वहीं जबरदस्त बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को 1 हजार रुपये दिया है। लेकिन उससे क्या होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को एक पॉलिसी बनाकर सभी सेक्टरों के लोंगो की मदद करनी चाहिए।