बडगाम में पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस दौरान एक स्थानीय आतंकवादी और उसके सहयोगी चार ओवर ग्राउंड आतंकी वर्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। सूत्रों के मुताबिक जेके पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि बडगाम में कुछ लोग आतंकी गतिविधियां में शामिल हैं। जिसके बाद पुलिस ने सेना की 53 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की बटालियन-43 के साथ संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक स्थानीय आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक चाइनीज पिस्टल, एक मैगजीन, आठ कारतूस समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी की पहचान बडगाम निवासी मोहम्मद यूनिस मीर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादी से पूछताछ के आधार पर बडगाम पुलिस ने चार आतंकी मददगारों को भी गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, दो ग्रेनेड समेत कई अन्य सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार ओवर ग्राउंड आतंकी वर्करो की पहचान बडगाम निवासी इमरान जहूर गनी, बडगाम निवासी उमर फारूक वानी, बडगाम निवासी फैजान कयूम गनी और शाहनवाज अहमद मीर के रूप में हुई है। शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी बडगाम के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकवादियों को हथियार, गोला-बारूद, रसद और अन्य सामग्री सहायता प्रदान करने में शामिल थे। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत आतंकियों के खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।