अनंतनाग में पुलिस कांस्टेबल की पत्नी और बेटी पर आतंकियों ने की फायरिंग, अस्पताल में इलाज जारी
जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों और सैन्य जवानों के ऊपर आतंकी हमलों की साजिश लगातार जारी है। लेकिन अब आतंकी संगठन इन पुलिसकर्मिंयों और सैन्य जवानों के परिवार को भी निशाना बनाने की नापाक साजिश रच रहे हैं। ताजा मामला दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर कोकागुंड वेरीनाग इलाके का है। जहां आतंकियों ने ईद-उल अजहा से एक दिन पहले बीते मंगलवार की रात पुलिसकर्मी सज्जाद अहमद के घर में घुसकर उसकी पत्नी और बेटी को गोली मार दी है। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी सज्जाद अहमद की बेटी और पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बता दें कि ईद की छुट्टी पर घर पहुंचे पुलिसकर्मी सज्जाद के मौके पर ना मिलने से उसकी जान बच गई है। पुलिसकर्मी सज्जाद जम्मू के गांधीनगर थाने में तैनात बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ बताया है। एक हमलावर की शिनाख्त नाटीपोरा इलाके के मुफ्ती अल्ताफ के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस जवान सज्जाद अहमद मलिक ईद-उल-अजहा की छुट्टी पर घर आया हुआ था। जिसके बाद घात लगाकर बैठे आतंकियों ने मंगलवार देर रात लगभग 9.30 बजे उसके घर में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि हमले में सज्जाद अहमद बच गए थे। लेकिन उनकी पत्नी नाहिदा (38) और बेटी मधिया (16) गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, दोनों घायलों को सुरक्षाबलों ने जीएमसी अनंतनाग में भर्ती कराया है। घाटी में दहशत पैदा करने के लिए आतंकी लगातार पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं। श्रीनगर में भी बीते मंगलवार को सैदाकदल इलाके में आतंकियों ने पुलिस के एक वाहन पर फायरिंग कर दी। हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इससे पहले बीते 28 जून के दिन पुलवामा के अवंतीपोरा में भी आतंकियों ने एक निर्दोष पुलिसकर्मी के घर पर हमला किया था। आतंकियों ने अवंतीपोरा के हरिपरिगाम इलाके में पूर्व एसपीओ फैयाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उनकी बेटी और पत्नी को भी गोली लगी थी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी पत्नी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। उससे पहले 23 जून के दिन भी श्रीनगर के नौगाम इलाके में आतंकियों ने सीआईडी इंस्पेक्टर परवेज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दरअसल पारिमपोरा पुलिस स्टेशन में तैनात सीआईडी इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार नौगाम स्थित कनीपोरा मस्जिद के बाहर नमाज अदा कर लौट रहे थे। तभी घात लगाकर बैठे दो आतंकियों ने उन्हें मस्जिद के बाहर गोली मार दी थी। 17 जून के दिन भी श्रीनगर के सैदपुरा इलाके में आतंकियों ने पुलिस कर्मी जावेद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी।