केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत कई परियोजनाओं को दी मंजूरी
    22-जुलाई-2021

anurag_1  H x W


केंद्र सरकार ने गुरुवार को लद्दाख विश्वविद्यालय समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व  में केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 750 करोड़ की लागत से सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। ये यूनिवर्सिटी वहां अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी एक मॉडल का कार्य करेगी। इस फैसले से स्थानीय छात्रों को लाभ मिलेगा, वहीं यूनिवर्सिटी के अंतर्गत लेह, कारगिल, लद्दाख के इलाके आएंगे। इसके अलावा उन्होंअने कहा कि इंटीग्रेटेड बहुउद्देशीय कॉरपोरेशन की स्थापना का निर्णय लिया गया है। ये कॉरपोरेशन लद्दाख में पर्यटन, उद्योग, परिवहन सुविधाओं के विकास और स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प की मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करेगा। अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसकी स्थापना के बाद से लद्दाख में विकास तेज़ी से संभव हो पाएगा। उन्होंने बताया कि इसे कंपनी एक्ट के तहत लाया गया है, कॉरपोरेशन के पास 25 करोड़ रुपये तक का बजट होगा।
 
 




अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा कैबिनेट ने स्टील उद्योग को देखते हुए एक अहम फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने स्टील के आयात को कम करने के लिए पीएलआई योजना का ऐलान किया है। ये योजना पांच साल के लिए 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक होगी, इसकी मदद से 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश भी होगा। सरकार के अनुसार इस परियोजना से उत्पादन बढ़ेगा और  आयात कम होगा। कुल मिलाकर 39625 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होगा। इससे लगभग 5.25 रोज़गार के अवसर पैदा होंगे। बता दें कि इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है, ऐसे समय में संसद सत्र के बीच में यह कैबिनेट बैठक हुई है। पिछली कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ाने जैसे अहम फैसला लिया था।