सोपोर एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर फैयाज़ वार समेत दो आतंकी ढेर
   23-जुलाई-2021
 
sopore_1  H x W


बारामूला के सोपोर एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर समेत दो आतंकियों को मार गिराया है। दरअसल बीते गुरुवार की रात सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि बारामूला जिले के सोपोर इलाके में एक घर में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने सोमवार तड़के छिपे हुए आतंकियों को सरेंडर करने का एक मौका भी दिया। लेकिन आतंकियों ने सरेंडर नहीं किया और सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू करते हुए एक-एक करके दो आतंकियों को मार गिराया। कश्मीर संभाग के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर फयाज वार भी शामिल है। फैयाज़ सुरक्षाबलों के ऊपर समेत कई बड़े हमलों में भी शामिल था। बता दें कि फयाज वार के ऊपर 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया था।  सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार उसको ट्रैक करने की कोशिश की जा रही थी। इसके अलावा एनकाउंटर में एक और आतंकी मारा गया है। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकिंयों के पास से एके-47 समेत कई अन्य हथियार बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर साइट के आस-पास इलाकों में भी सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।





घाटी में आतंकियों का खात्मा लगातार जारी है। हाल ही में शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबू अकरम उर्फ इश्फाक डार समेत 2 आतंकियों को मार गिराया था। अबू अकरम बीते 2017 से ही घाटी में एक्टिव था और कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था। इसीलिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार उसको ट्रैक करने की कोशिश की जा रही थी। घाटी में लगातार आतंकियों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई जारी है।