पुलवामा में आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर की हत्या, हमलावरों की तलाश जारी

24 Jul 2021 00:51:17
 
PULWAMA_1  H x


जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और स्थानीय नागरिकों के ऊपर आतंकी हमलों की साजिश लगातार जारी है। पुलवामा में एक बार फिर अज्ञात आतंकियों एक स्थानीय नागरिक को निशाना बनाया है। खबरों के मुताबिक पुलवामा के त्राल इलाके में अज्ञात आतंकियों ने बीते शुक्रवार की शाम को एक स्थानीय नागरिक को निशाना बनाते हुए उसके घर आतंकी हमला किया है। हमले में नागरिक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल नागरिक की पहचान त्राल इलाके के लुरगाम गांव के निवासी जावेद अहमद मलिक के रूप में हुई है। हमले के तुरंत बाद आस-पास के लोगों ने और सुरक्षाबलों ने जावेद अहमद को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उस नागरिक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके हमलावर आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।  




बता दें कि आतंकी संगठनों के खिलाफ जारी कार्रवाई से आतंकी डरे हुए हैं। इसीलिए आतंकी ऐसी कायराना हरकत कर रहे हैं। अभी हाल ही में ईद-उल अजहा से एक दिन पहले आतंकियों ने पुलिसकर्मी सज्जाद अहमद के घर में घुसकर उसकी पत्नी और बेटी को गोली मार दी थी। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। बता दें कि सज्जाद अहमद ईद की छुट्टी पर घर गए हुए थे। पुलिस ने घटना के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ बताया था। वहीं इस मामले में हमलावर की शिनाख्त नाटीपोरा इलाके के मुफ्ती अल्ताफ के रूप में हुई थी।
Powered By Sangraha 9.0