भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले बताया है कि सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकियों की मौजूदगी की बात कही है। जानकारी के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के ये आतंकवादी पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) के रास्ते घुसपैठ की फिराक में हैं। वहीं एजेंसी ने यह भी बताया है कि ये आतंकवादी आईईडी धमाके के जरिये किसी बड़े हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में खबर आई थी कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने अगस्त के तीसरे हफ्ते में कंधार में तालिबानी नेताओं से मुलाकात की थी। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद मसूद अजहर ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए तालिबान से समर्थन की मांग की है। रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी मसूद अजहर ने राजनीतिक आयोग के प्रमुख मुल्ला अब्दुल गनी बरादार समेत कई तालिबानी नेताओं से मुलाकात की थी।
वहीं इससे पहले मसूद अजहर अफगानिस्तान में तालिबान की जीत पर खुशी जताई थी। बता दें कि तालिबान और जैश-ए-मोहम्मद दोनों को शरिया कानून को लागू करने में वैचारिक साथी माना जाता है। वहीं खबरों के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 38 दहशतगर्दों ने तालिबानी आतंकियों से प्रशिक्षण लिया है। अत्याधुनिक हथियार चलाने के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षित ये आतंकवादी एक सप्ताह पहले पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) के हजीरा में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे हैं। पीओजेके में स्थित हजीरा कैंप पुंछ जिले के चक्कां दा बाग के सामने स्थित हैं। सभी सुरक्षा एजेंसी सतर्क हैं और आतंकियों की सभी गतिविधियों पर निगरानी रख रहे हैं।