पाकिस्तान में एक बार फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, जन्माष्टमी के दिन खंडित की गई भगवान कृष्ण की मूर्ति

31 Aug 2021 15:01:53
 
pakistan_1  H x


पाकिस्तान में एक बार फिर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने सिंध प्रांत में एक मंदिर को निशाना बनाकर तोड़फोड़ किया है। जानकारी के मुताबिक सिंध प्रांत के संघर जिले के खिप्रो में कट्टरपंथियों के एक समूह ने बीते सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की और भगवान कृष्ण की मूर्ति को खंडित किया है।  यह घटना मंदिर में एक धार्मिक समारोह के दौरान हुई थी, जो जन्माष्टमी के त्यौहार को मनाने के लिए आयोजित किया गया था। बता दें कि इस बात की जानकारी पाकिस्तानी एक्टिविस्ट वकील राहत ऑस्टिन ने दी है। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक कृष्ण मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि यह हमला तब किया गया जब मंदिर में श्रद्धालु कृष्णजन्माष्टमी की पूजा कर रहे थे। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। लेकिन इमरान सरकार समेत प्रशासन अल्पसंख्यक समुदाय की कोई भी मदद नहीं कर रही है। खासकर हिंदू समुदाय की महिलाओं और लड़कियों को इस्लामिक कट्टरपंथी लगातार निशाना बना रहे हैं।
 




वहीं इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे कई तस्वीर साझा किए गए जिसमें देखा जा सकता था कि कैसे श्रद्धालु के साथ मारपीट की जा रही है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं और हिंदू मंदिर पर हमले की घटना आम हो चुकी है। हालात यह हैं कि पाकिस्तान सरकार और प्रशासन ऐसे हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में भी लाहौर से लगभग 590 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में सैकड़ों लोगों ने एक हिंदू मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया था। हालांकि हिन्दू मंदिर पर हमला करने के मामले में भारत द्वारा सख्त नाराजगी जताने और चौतरफा दबाव बनाने के बाद इमरान सरकार बैक फुट पर आई थी। भारत सरकार द्वारा नाराजगी जताने के बाद पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को जांच के सख्त निर्देश दिए थे। वहीं कोर्ट के आदेश के बाद मंदिर के जीर्णोद्धार का काम भी शुरू हुआ था और अभी हाल ही में पूरा हुआ है। उस मामले में मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि दुनियाभर में पाकिस्तान की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा है। लेकिन अभी हमले को 1 महीने भी नहीं हुए थे, इस्लामिक कट्टरपंथियों ने एक बार फिर सिंध प्रांत में दूसरे हिंदू मंदिर को नुकसान पहुंचा है।
Powered By Sangraha 9.0