पुलवामा में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, तीन स्थानीय नागरिक घायल

14 Sep 2021 14:26:49

PULWAMA_1  H x


जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। जानकारी के मुताबिक पुलवामा के मेन चौक इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया है। हालांकि ग्रेनेड सुरक्षाबलों की टीम से दूर सड़क पर जाकर फटा, जिससे सुरक्षाबलों को कोई बड़ा नुकसाना नहीं हुआ। लेकिन ग्रेनेड हमले की चपेट में आने से तीन स्थानीय नागरिक घायल हो गए, घायलों को सुरक्षाबलों ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डाक्टरों की निगरानी में जवानों का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने सभी नागरिकों को खतरे के बाहर बताया है। हमलावर आतंकी मौके से भागने में सफल हुआ है। हालांकि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा हमलावर आतंकी की तलाश जारी है। कश्मीर घाटी में सभी सुरक्षा एजेंसी सतर्क हैं और आतंकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।
 
 

 


बता दें कि घाटी में आतंकी संगठन एक बार फिर से अपने नापाक मंसूबों के साथ आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। गौरतलब है कि बीते रविवार को भी एक आतंकी ने श्रीनगर के खानयार इलाके में कायराना हरकत की थी। आतंकी ने रविवार को इंस्पेक्टर अर्शीद अहमद को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घायल इंस्पेक्टर को एसकेआईएमस अस्पताल लेकर गए थे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। शहीद जवान की पहचान कुपवाड़ा निवासी अर्शीद अहमद के रूप में हुई थी। इस समय घाटी में सभी सुरक्षा एजेंसी सतर्क हैं और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।
Powered By Sangraha 9.0