एलजी मनोज सिन्हा ने पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले राकेश कुमार और ज्योति बालियान को किया सम्मानित
   18-सितंबर-2021
 
LG_1  H x W: 0


जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को राज भवन में टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले पैरा तीरंदाज राकेश कुमार और ज्योति बालियान को सम्मानित किया है। एलजी मनोज सिन्हा ने दोनों पैरा तीरंदाज को इस शानदार उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी स्पोटर्स कांप्लेक्स के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है कि इस कांप्लेक्स में अभ्यास करने वाले दो पैरा तीरंदाज ने टोक्यो पैरालंपिक खिलाड़ियों ने विश्व के मानचित्र पर जम्मू-कश्मीर के नाम को चार चांद लगा दिए हैं। बता दें कि उपराज्यपपाल मनोज सिन्हा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन भी हैं। खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी दोनों खिलाड़ी देश-विदेश में भारत और जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन करने में कामयाब रहेंगे। उन्होंने पैरालिंपिक राकेश कुमार और ज्योति बालियान को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दी।
 



बता दें कि राकेश कुमार कटड़ा के रहने वाले हैं जबकि ज्योति बालियान उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। दोनों खिलाड़ी पिछले चार वर्षों से श्री माता वैष्णो देवी स्पोटर्स कांप्लेक्स में अभ्यास कर रहे हैं। उन्हें कोच कुलदीप वेदवान ने प्रशिक्षित किया गया है। जानकारी के मुताबिक राकेश ने वर्ष 2017 में अपने खेल की शुरूआत की और चेक रिपब्लिक में वर्ष 2018 को आयोजित विश्व रैकिंग वाली प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीतकर सबको गौरवान्वित किया था। इसके उपरांत उन्होंने वर्ष 2018 में एशियन गेम्स में भाग लेकर 10वां स्थान हासिल किया था। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2021 को दुबई में आयोजित विश्व रैंकिंग प्रतियोगिता फजा कप में भाग लिया था। वहीं ज्योति बालियान ने नीदरलैंड में आयोजित विश्व प्रतियोगिता में भाग लेकर 17वां स्थान हासिल किया था। उन्होंने फजा कप में भाग लेकर रजत पदक जीता था। वह भारत से तीरंदाजी में भाग लेने वाली भारत की एकमात्र पैरा तीरंदाज खिलाड़ी हैं। इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालंपिक में क्वार्टर फाइनल तक का सफर पूरा किया था।