J&K के पूर्व एमएलसी टीएस वजीर हत्या मामले में मुख्य आरोपी सांबा से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

19 Sep 2021 23:00:21

delhi police_1  


 नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व एमएलसी त्रिलोचन सिंह वज़ीर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने सांबा से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी की पहचान 56 वर्षीय हरमीत सिंह के तौर पर हुई है। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस आरोपी हरमीत सिंह को दिल्ली लेकर गई है, जहां पर क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी आरोपी से पूछताछ करेंगे। जानकारी के मुताबिक हरमीत सिंह ने ही टीएस वजीर के सिर में गोली मारकर हत्या की थी। हालांकि अभी इस हमले की पूरी साजिश रचने वाला मास्टर मांइड हरप्रीत सिंह गिरफ्त से बाहर है। वहीं इसके अलावा दो आरोपी राजिंदर चौधरी उर्फ राजू गंजा और बलवीर सिंह उर्फ बिल्ला पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
 
 



बता दें कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस लगातार जम्मू-कश्मीर और पंजाब के अलग-अलग जगहों पर छापे मार रही हैं। सूत्रों के मुताबिक हरमीत के पकड़े जाने से इस मामले की गुत्थी काफी हद तक सुलझने की उम्मीद है, क्योंकि गिरफ्तार आरोपियों ने पहले ही पूछताछ में बताया था कि हरमीत ने टीएस वजीर को गोली मारी थी। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजिंदर चौधरी को भी सांबा के विजयपुर करालियां गांव से गिरफ्तार किया था। बता दें कि रविवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जम्मू और ऑल जेएंडके ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से केंद्र सरकार से बात कर इस मामले में तेजी लाने के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Powered By Sangraha 9.0