बडगाम-श्रीनगर एयरपोर्ट रोड पर बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, आईईडी बम बरामद

21 Sep 2021 12:50:35
 
IED_1  H x W: 0


बडगाम-श्रीनगर एयरपोर्ट रोड पर सुरक्षाबलों ने बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। आतंकवादियों ने श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बड़े बम धमाके की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने एयरपोर्ट के पास ही गोगो गली में स्टील के बने डिब्बे में आइईडी भी लगा रखा था, सुरक्षाबलों ने समय रहते ना सिर्फ इस आईईडी का पता लगाया, बल्कि बम निष्क्रिय दस्ते की मदद से आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। बता दें कि मध्य कश्मीर के बडगाम में एयरपोर्ट रोड के हुम्हामा इलाके में सुरक्षाबलों को मंगलवार सुबह इलाके में गश्त लगाते हुए एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) दिखा। हुम्हामा इलाके में गोगो गली के पास लगभग 6 किलोग्राम वजन के स्टील कंटेनर में लगाए गए आईईडी के पता लगते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया। वहीं सुरक्षाबलों ने आस-पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा, जिसके बाद मौके पर पहुंचे बम निष्क्रिय दस्ते ने आईईडी बम को सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया।
 
 




वहीं पुलिस ने बताया कि इस इलाके में सुरक्षाबलों का आना-जाना रहता है। इससे यह जाहिर होता है कि आतंकवादियों की बड़ी साजिश थी। वहीं जांच में जुटी पुलिस की टीम आसपास के मोहल्लों में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षाबलों की चौकसी ने एक बार फिर बड़े हादसे को टाल दिया। एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि आतंकवादियों के खिलाफ जारी कार्रवाई से आतंकी संगठन दहशत में है। आतंकी संगठन लगातार घाटी में आतंकी योजनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं। हालांकि सभी सुरक्षा एजेंसी सतर्क हैं।
Powered By Sangraha 9.0