“LOC पर भारतीय सेना हर आतंकी साजिशों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार” - लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे
जम्मू-कश्मीर के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। भारतीय सेना हर आतंकी साजिशों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उरी सेक्टर में बीते रविवार को हुए आतंकी घुसपैठ को लेकर सोमवार को सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडे ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही। डीपी पांडे ने बारामूला के बोनियार में कहा कि कश्मीर के लोगों को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थिति के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना नियंत्रण रेखा एलओसी पर और भीतरी इलाकों में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क और तैयार है। कश्मीर के लोग अलगाववादियों के खेल को समझ गए हैं और पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है और होटलों में बुकिंग भी अच्छी आ रही है। यह बताता है कि घाटी का माहौल शांत बना हुआ है और यहां के लोग आतंकवाद नहीं विकास चाहते हैं।
डीपी पांडे ने आगे कहा कि कश्मीर के लोग काफी खुश हैं और वे अलगाववादियों के खेल को समझ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब अलगाववादियों के साथ शायद ही कोई है। उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर की स्थिति बहुत अच्छी है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया है कि जम्मू-कश्मीर के अंदर और सीमा पर शांति है और स्थिति भारतीय सेना के नियंत्रण में है।
गौरतलब है कि बीते रविवार को उरी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकी को मार गिराया था। हालांकि क्रॉस फायरिंग के दौरान ऑपरेशन में तीन जवानों के घायल होने की सूचना है। सूत्रों ने बताया था कि उऱी सेक्टर के गोहलन इलाके में संदिग्ध हरकत देखने के बाद सतर्क जवानों ने पाया कि आतंकियों का एक ग्रुप घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। जिसके बाद सेना ने आतंकियों को सीमा की तरफ नहीं बढ़ने की चुनौती दी, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों एक आतंकी मार गिराया। वहीं आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई है।