कुलगाम एनकाउंटर में अल-बद्र आतंकी ईमाद वानी ढेर, 2022 में अब तक मारे गये 14 आतंकी
   12-जनवरी-2022

swq
 
जम्मू कश्मीर में एक और बर्फीली सर्द रात आतंकियों का काल बनकर आयी। बीती रात साउथ कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने एक सफल एनकाउंटर को अंजाम दिया और अल-बद्र के 2 आतंकियों को मार गिराया। एनकाउंटर रविवार शाम करीब साढे 4 बजे हसनपोरा इलाके में शुरु हुआ। सरेंडर का मौका ठुकराने के बाद आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इनमें एक की पहचान पाकिस्तान-पोषित आतंकी संगठन अल-बद्र के कमांडर ईमाद वानी के तौर पर हुई है। कश्मीर पुलिस के मुताबिक ईमाद पिछले साल 19 दिसंबर को पुलिसकर्मी मुश्ताक वाग्गे पर हमले में शामिल था। आतंकियों के पास से एके रायफल समेत अन्य हथियार बरामद हुए हैं।
 
कश्मीर में बर्फबारी का मौसम अक्सर आतंकियों का काल बनकर आता है। साल 2022 में भी ऑपरेशन ऑल आउट सफल साबित हुआ है। पहले 10 दिनों में 6 एनकाउंटर में कुल 14 आतंकी मारे गये हैं। देखिए लिस्ट-
 
1 जनवरी- कुपवाड़ा, 1 आतंकी
3 जनवरी- श्रीनगर, 2 आतंकी
4 जनवरी- कुलगाम, 2 आतंकी
5 जनवरी- पुलवामा, 4 आतंकी
7 जनवरी- बडगाम, 3 आतंकी
9-10 जनवरी- कुलगाम, 2 आतंकी