उत्तरी कश्मीर संभाग के बारामूला में गत मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति पहले से कहीं ज्यादा बेहतर और नियंत्रण में है। इन दिनों आतंकी हिंसा और आतंकियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। कश्मीर में आतंकियों को जनसमर्थन मिलना लगभग समाप्त हाे चुका है। आतंकी पारिस्थितिक तंत्र भी नष्ट होने के कगार पर है।
बचे-खुचे आतंकियों का होगा जल्द खात्मा - दिलबाग सिंह
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि उत्तरी कश्मीर संभाग कभी सबसे ज्यादा आतंकवादग्रस्त था, लेकिन आज यह पूरा क्षेत्र लगभग शांत है, आतंकी हिंसा इस समय अपने न्यूनतम स्तर पर है। उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में आतंकी संगठनों में स्थानीय लड़कों की भर्ती लगभग समाप्त हो चुकी है। मौजूदा समय में कश्मीर में स्थानीय आतंकियों की संख्या दहाई में पहुंच चुकी है। विदेशी आतंकियों की संख्या भी नाममात्र ही रह गई है। सुरक्षाबलों द्वारा आतंकरोधी अभियान निरंतर जारी है। आतंकियों के पारिस्थितिक तंत्र पर भी लगातार चोट की जा रही है। जल्द ही बचे-खुचे आतंकियों और उनके साथियों भी पकड़ लिया जाएगा या मार गिराया जाएगा।
नाबालिग और नए आतंकियों के बारे में पूछे जाने पर दिलबाग सिंह ने कहा कि यह सुरक्षाबलों के लिए यह एक नई चुनौती है। सीमा पार बैठे आतंकी सरगना और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटरनेट मीडिया व अन्य तरीकों से कश्मीरी नौजवानों को विशेषकर नाबालिग और किशोरों को बरगला कर उन्हें आतंकी हिंसा की तरफ धकेल रहे हैं। उन्हें हथियार प्रदान कर उनसे निर्दोष नागरिकों की हत्या करवा रहे हैं। इस वर्ष अब तक हम वादी में 100 से ज्यादा आतंकी माड्यूल धवस्त कर चुके हैं।
मीडियाकर्मियों को धमकी देने वालों के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई
कश्मीर फाइट्स ब्लाक द्वारा हाल ही पत्रकारों को दी गई धमकियों पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरहद पार बैठे कुछ अराजक तत्वों को जम्मू कश्मीर में बहाल हाेती शांति व सामान्य स्थिति रास नहीं आ रही है। वह यहां हालात बिगाड़ने और लोगों में डर पैदा करने के लिए लगातार साजिश रच रहे हैं। यह आतंकी यहां कश्मीर में पुलिस अधिकािरयों, जवानों और मीडियाकर्मियों समेत उन सभी लोगों को जो इनके एजेंडे के खिलाफ हों, हमेशा धमकियां देते हैं। मीडियाकर्मियों को यहां घबराने की जरुरत नहीं है, कश्मीर फाइटस के जरिए टीआरएफ द्वारा जारी धमकी के सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जो भी तत्व यह ब्लाग चला रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।