पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी 'क्वेटा' (Quetta) में पुलिस की पेट्रोलिंग वैन पर आत्मघाती हमला हुआ है। इस बम धमाके में अब तक 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग घायल बताये जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक इस आत्मघाती हमले में 1 छोटी बच्ची की भी मौत हुई है। यह आत्मघाती हमला पुलिस वैन पर पेट्रोलिंग करने करने के दौरान किया गया। पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी अब्दुल हक ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि', पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में करीब 15 पुलिसकर्मियों समेत 24 से अधिक लोग घायल हो गए।। हमले में अब तक 3 से 4 लोगों की मौत हो गई।
धमाके में पुलिस की 3 गाड़ियां प्रभावित
क्वेटा के DIG गुलाम अज़फ़र महेसर के अनुसार, “बम धमाका पुलिस की गाड़ी के पास हुआ। धमाके के प्रभाव से पुलिस कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जा रहा वाहन पलटकर खाई में गिर गया।” जानकारी के मुताबिक, धमाके में पुलिस की 3 गाड़ियां प्रभावित हुई है। अनुमान है कि विस्फोट में 25 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। पुलिसकर्मी ट्रक पर पोलियो ड्यूटी के लिए जा रहे थे। उसी दौरान अचानक यह आत्मघाती हमला हुआ। फ़िलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
TTP ने ली हमले की जिम्मेदारी
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TTP ने ली है। यह हमला TTP की ओर से पाकिस्तान सरकार के साथ सीजफायर को खत्म करने के 48 घंटे के भीतर हुआ है। पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख असीम मुनीर के कमांड संभालने के 24 घंटे के भीतर TTP ने यह हमला किया है। इससे एक दिन पहले आतंकवादी संगठन ने सीजफायर को खत्म करने का ऐलान किया था और देशभर में हमले करने की चेतावनी भी दी थी। लिहाजा क्वेटा में हुआ यह धमाका इस बात का प्रमाण है कि TTP ने एक बार फिर खुलेआम हमले करना शुरू कर दिया है।