तालिबानी जज चोरों को कोड़े बरसाकर सजा देने में बिजी था, दूसरे चोर इतने में जज की मोटरसाइकिल लेकर फरार #Afghanistan

गुरुवार को अफगानिस्तान के ग़ोर प्रांत में एक अजीबोगरीब व हास्यास्पद वारदात हुई। ग़ोर प्रांत की राजधानी फिरोजकोह में एक तालिबानी चीफ जज की मोटरसाइकिल उस वक्त चोरी हो गयी, जब वो खुद सरेआम अदालत लगाकर एक अन्य चोरी के मामले में आरोपियों को सजा दे रहा था।
अफगानी इंग्लिश न्यूज डेली हश्त-ए-सुभ के मुताबिक वारदात 15 दिसंबर को हुई। फिरोजकोह की तालिबानी क्रिमिनल कोर्ट के चीफ जज चोरी व बेईमानी करने के अपराध में 12 दोषियों पर सरेआम कोड़े बरसवाकर कर सजा देने में व्यस्त थे। सरेआम सजा देखने आये दर्शकों की भारी भीड़ जमा थी, मौके का फायदा उठाकर इतने में दूसरे चोर वहां खड़ी तालिबानी जज की मोटरसाइकिल लेकर चंपत हो गये। कोडे़ मारने की कार्यवाही पूरी होने के बाद जज ने देखा की मोटरसाइकिल गायब है।
स्थानीय मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान में इन दिनों हालात बदतर हो चले हैं। लोग भूखे मरने को मजबूर हैं, कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। चोरी व डकैती की वारदात में भारी इजाफा हुआ है। ग़ोर प्रांत में अकेले पिछले एक महीने में कई दर्जन चोरी-डकैती के मामलों में सरेआम सजा दी गयी है। लेकिन इसके बावजूद तालिबान चोरी-डकैती की घटनाओं को रोक पाने में नाकाम रहे हैं।