लोकसभा में बोले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, 370 हटने के बाद घुसपैठ की घटनाओं में आई कमी
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज यानी मंगलवार को लोकसभा में जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू कश्मीर (PoJK) में अनेक लांचिंग पैडों पर बड़ी संख्या में आतंकी मौजूद हैं। साथ ही उन्होंने सीमापार से घुसपैठ की घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि घुसपैठ की घटनाओं में काफी हद तक कमी आई है।
लोकसभा में पेश किया आंकड़ा
2018 में जहां घुसपैठ की घटनाएं 143 थीं वहीं 2019 में यह संख्या 138 हो गई, जबकि 2020 में मात्र 51 घुसपैठ की घटनाएं हुई हैं। इसके अलावा वर्ष 2021 में यह संख्या और भी कम होकर 34 पहुंच गई। नित्यानंद राय ने लोकसभा में कहा कि भारत और पाकिस्तान पिछले एक वर्ष से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का पालन कर रहे हैं। देश की सुरक्षा व्यथा से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार loc पर सुरक्षा हालात की नियमित समीक्षा करती रहती है। इसके अलावा आतंकवादियों से होने वाले खतरे को नाकाम करने के लिए भी एहतियाती कदम उठाती है।
केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में रोजगार के क्षेत्र में कर रही है काम
इसके अलावा नित्यानंद राय ने जम्मू कश्मीर के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों का भी आंकड़ा संसद में पेश किया। दिए गए आंकड़ों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में जब से अनुच्छेद 370 और 35 A हटाया गया है तब से विभिन्न विभागों में 26 हजार 330 पद खाली पड़े हैं। इन खाली पड़े पदों में से 11 हजार 324 पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। हालांकि बावजूद इसके अभी भी 15 हजार 6 पद खाली हैं। नित्यानंद राय ने दिए अपने बयान में कहा कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में रोजगार के क्षेत्र में काम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जम्मू कश्मीर के अलावा लद्दाख में भी कई नौकरियां आने वाली है।