
केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपना कदम बढ़ाते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला किया है। रक्षा मंत्रालय ने आज यानी शनिवार को निजी स्कूलों, गैर सरकारी संगठनों और राज्य सरकारों के साथ मिलकर 21 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना करने की मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि देश भर में 100 सैनिक स्कूलों की स्थापना की जाए। ऐसे में इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए 21 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना करने का फैसला सरकार की तरफ से पहला कदम है।
छात्रों को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का है लक्ष्य
रक्षा मंत्रालय ने इस विषय पर बयान जारी करते हुए कहा कि, ये सभी स्कूल पार्टनरशिप मोड में स्थापित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश भर में 100 नए सैनिक स्कूलों स्थापित करने के पीछे का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवक्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।
आज के युवाओं को कल का जिम्मेदार नागरिक बनाएगा यह फैसला
इसके आलावा छात्रों को सशस्त्र बलों में शामिल होने समेत उनके करियर में बेहतर अवसर प्रदान करने का भी लक्ष्य है। रक्षा मंत्रालय ने जारी अपने बयान में आगे कहा कि ये फैसला आज के युवाओं को कल का जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए परिष्कृत करके राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करने का अवसर प्रदान करेगा।
इन राज्यों में किया जाएगा स्थापना
यही कारण है कि केंद्र सरकार ने देश भर में 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना करने का विचार बनाया है। फिलहाल जिन राज्यों में इन सैनिक स्कूलों की स्थापना की जानी है उनमें , आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादर नगर हवेली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मुख्य रूप से शामिल है।