24 दिसंबर 1999 में हुआ IC-814 प्लेन हाइजैकिंग के पांच अपहरणकर्ताओं में से एक जहूर मिस्त्री की हत्या कर दी गई है। जहूर मिस्त्री की हत्या कराची में हुई है। जानकारी के मुताबिक जहूर मिस्त्री पिछले कई वर्षों से कराची में अपनी पहचान छिपाकर जाहिद अंखुद के नाम से रह रहा था। जहूर मिस्त्री उर्फ अखुंद क्रिसेंट फर्नीचर का मालिक था जो कराची के अख्तर कॉलोनी में अंखुद के नाम से रहता था। रिपोर्ट के मुताबिक, दो हथियारबंद मोटरसाइकिल सवार उस इलाके की तफ्तीश कर रहे थे जहाँ जहूर मिस्त्री की फर्नीचर की दुकान थी। अख्तर कॉलोनी की सड़कों पर घूमने के बाद अज्ञात मोटरसाइकिल सवार एक हमलावर फर्नीचर गोदाम में घुस गया और मिस्त्री को निशाना बनाया।
स्थानीय टीवी चैनल जियो न्यूज ने जारी किया था CCTV फुटेज
पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि कराची में एक बिजनेस मैन की हत्या हुई है। हालंकि उसने इस हत्या को एक बिजनेस मैन की हत्या के रूप में दिखाया है। साथ ही जियो टीवी ने हत्या की CCTV फुटेज को भी जारी किया है। जानकारी यह भी निकल कर सामने आई है कि जहूर मिस्त्री के जनाजे में ''जैश ए मोहम्मद'' के ऑपरेशनल चीफ ''मशूद अजहर'' का भाई ''रऊफ असगर'' और जैश ए मोहम्मद के टॉप आतंकी भी शामिल हुए थे। हालांकि पाकिस्तान इस घटने को छिपाने की तमाम कोशिश में लगा हुआ है।
क्या था कंधार हाईजैक
24 दिसंबर 1999 को 5 आतंकियों ने इंडियन एयरलाइंस की विमान IC -814 को नेपाल की राजधानी काठमांडू से हाईजैक कर लिया। इस विमान को आतंकियों ने सबसे पहले अमृतसर, लाहौर और दुबई की यात्रा पर ले गए। इसके बाद विमान को आखिरी पड़ाव में अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट पर लैंड कराया। उस वक्त अफगानिस्तान में तालिबानी शासन हुआ करता था। विमान को हाईजैक करने के पीछे इन आतंकियों की मांग थी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर की रिहाई।
मसूद अजहर की रिहाई के बाद यात्रियों को किया रिहा
आतंकियों ने मसूद अजहर, अहमद ओमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद की रिहाई के बदले अगवा किए गए यात्रियों को छोड़ने की शर्त रखी। मजबूरन भारत सरकार को उनकी बात माननी पड़ी और मसूद अजहर सहित अन्य आतंकियों को भारत सरकार ने रिहा करने का ऑर्डर दिया। इस अपहरण में आतंकियों ने एक यात्री की कर दी थी। जबकि मसूद अजहर की रिहाई के बाद अन्य 170 यात्रियों को रिहा कर दिया
पांच अपहरणकर्ताओं के नाम
1. मिस्त्री जहूर इब्राहिम, कराची, पाकिस्तान
2. इब्राहिम अतहर, बहावलपुर, पाकिस्तान
3. शाहिद अख्तर सईद, कराची, पाकिस्तान
4. सन्नी अहमद काजी, कराची, पाकिस्तान
5. शकीर, सुक्कुर, पाकिस्तान