प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बनिहाल-काजीगुंड टनल सहित 1400 मेगावाट की दो जलविद्युत परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। वह प्रदेश में समग्र विकास को गति देने वाले 5 एक्सप्रेस-वे का भी आधारशिला रखेंगे। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद नए जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक विकास के शुरू हुए नए सफर में पीएम मोदी 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी का 5 अगस्त 2019 के बाद पहला सार्वजनिक दौरा
आपको बता दें कि पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त 2019 के बाद यह पहला सार्वजनिक दौरा है। हालांकि इससे पहले वह वर्ष 2020 और 2021 में प्रदेश में सैन्य कर्मियों के साथ दीवाली मनाने आ चुके हैं। पीएम मोदी बनिहाल-काजीगुंड टनल भी जनता को समर्पित करेंगे। इसके अलावा वह 850 मेगावाट वाली रतले पनबिजली परियोजना और 540 मेगावाट वाली कवार पनबिजली परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री जनता को 100 जन औषधी केंद्र भी समर्पित करेंगे।
बनिहाल-काजीगुंड टनल का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी इस दौरान 5 एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के साथ ही बनिहाल-काजीगुंड टनल का भी उद्घाटन करेंगे। इसके आलावा मिली जानकारी के अनुसार एक क्लिक के माध्यम से पीएम मोदी देश के सभी पंचायतों को अवॉर्ड मनी भी वितरित करेंगे। पीएम मोदी 31 सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन करेंगे।
16 किमी की दूरी होगी कम
यह सुरंग कुल 8.45 किलोमीटर लंबी है। बनिहाल-काजीगुंड टनल बनिहाल और काजीगुंड के बीच तक़रीबन 16 किमी की दूरी को कम कर देगी। जिससे कि लगभग डेढ़ घंटे के समय की बचत भी होगी। बनिहाल-काजीगुंड टनल जम्मू-कश्मीर के बीच हर मौसम में संपर्क स्थापित करने और दोनों क्षेत्रों को करीब लाने में मदद करेगी।
क्वार हाइड्रो प्रोजेक्ट का भी करेंगे शिलान्यास
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में अगले चार वर्ष में बिजली उत्पादन दोगुना करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री 850 मेगावाट रेटले तथा 540 मेगावाट क्वार हाइड्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है। प्रधानमंत्री पल्ली पंचायत घर जाएंगे तथा सरपंच एवं पंच से बातचीत भी करेंगे।
बिजनेस डेलीगेशन के साथ भी पीएम मोदी कर सकते हैं मुलाकात
इंटैक फोटो गैलरी तथा नोकिया सेंटर का भी भ्रमण करेंगे। इसके अलावा अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी का भी भ्रमण करेंगे। इसके आलावा दुबई से आ रहे बिजनेस डेलीगेशन के साथ भी पीएम मोदी की मुलाकात संभव है। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक विकास से प्रदेश में 4 लाख प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
सांबा जिला के अंतर्गत पड़ने वाली पल्ली पंचायत देश की पहली र्काबन न्यूट्रल पंचायत है। इस बार पंचायती राज दिवस के मौके पर देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहीं से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे से जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक विकास और खुशहाली के एक नए दौर की शुरूआत होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष पंचायती राज दिवस के मौके पर स्वामित्व योजना शुरू की थी। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और रिहायशी भूमि का ड्रोन के जरिये नक्शा तैयार किया गया है। इस योजना के तहत लोगों को उनकी संपत्ति के मालिकाना हक के दस्तावेज भी प्रदान किए जाएंगे।