
जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने एक बार फिर एक कश्मीरी हिन्दू को अपना निशाना बनाया है। बडगाम जिले के चाडूरा तहसील कार्यालय के पास में आतंकियों ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को गोली मार दी है। तहसील ऑफिस में आतंकियों ने राहुल भट्ट नाम के अधिकारी को अपना निशाना बनाया है। राहुल को गंभीर अवस्था में श्री महाराजा हरी सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
राजस्व विभाग के अधिकारी थे राहुल
राहुल भट्ट लंबे समय से राजस्व विभाग में काम कर रहे थे। गुरुवार को आतंकियों ने तहसील दफ्तर में घुसकर उनको गोली मार दी। आतंकी मौके से फरार बताए जा रहे हैं और उनकी तलाश जारी है। सेना ने इलाके में अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 2 आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।
साथ ही इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा है कि पूरी कोशिश की जा रही है कि उन आतंकियों को जल्द पकड़ा जाए। ये हमला इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर के अंदर अधिकारियों से लेकर सरपंच तक को निशाना बनाया जा रहा है। कश्मीरी हिन्दू भी आतंकियों की गोली का शिकार बन रहे हैं।