IRCTC की ‘भारत गौरव’ ट्रेन (Bharat Gaurav Train) अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके पड़ोसी देश में जाने वाली भारत की पहली पर्यटक ट्रेन होगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने घोषणा की कि ट्रेन रामायण यात्रा सर्किट के हिस्से के रूप में नेपाल की यात्रा करेगी। इस ऑफर में सस्ते में नेपाल के तीर्थस्थल घूम पाएंगे। यह भारतीय रेलवे की दो देशों को जोड़ने वाली खास पहल है।
8 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी
इस सफर में श्री रामायण यात्रा सर्किट का लुत्फ उठाया जा सकेगा। इस सफर में ट्रेन श्री रामायण यात्रा सर्किट पर निकलते हुए भारत और नेपाल के बीच लगभग 8,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान यह ट्रेन 12 प्रमुख शहर अयोध्या, बक्सर, जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्राचलम सहित प्रमुख शहरों को कवर करेगी।
भगवान श्री राम के प्रमुख स्थलों पर कर पाएंगे दर्शन
यह ट्रेन भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों को कवर करेगी। ट्रेन "स्वदेश दर्शन" योजना के तहत चिन्हित किए गए रामायण सर्किट पर चलेगी। 21 जून को नई दिल्ली से रवाना होने के बाद नेपाल में भगवान राम से जुड़े स्थान जैसे धनुषा पहाड़, बावन बीघा क्षेत्र, मां जानकी जन्मस्थली मंदिर और श्री राम विवाह स्थल को कवर करेगी। इस ट्रेन में अधिकतम 600 लोग सफर कर पाएंगे।
इस दिन रवाना होगी ट्रेन
रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन 21 जून को सफदरजंग रेलवे स्टेशन दिल्ली से रवाना होगी। पूरी यात्रा 18 दिन की होगी। पूरी ट्रेन थर्ड एसी होगी। करीब 600 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे। ट्रेन में पैंट्री कार होगी, ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी। सुरक्षा के लिए गार्ड भी मौजूद रहेंगे।
मिलेंगी ये सुविधाएं आयेगा इतना खर्च
इस सफर में आईआरसीटीसी सभी पर्यटकों को एक फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और हैंड सैनिटाइजर समेत सेप्टी किट उपलब्ध कराई जाएगी। इस यात्रा में प्रति व्यक्ति लगभग 65,000 रुपये खर्च होंगे। यह उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित राज्यों को कवर करेगा।
किस्तों में दे सकते हैं किराया
भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों के दर्शन करवाने वाली इस ट्रेन का किराया 65,000 रुपये है। अच्छी बात ये है कि ये किराया आप दो साल तक किस्तों में भर सकते हैं। अगर आप भी इस ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर करवा सकते हैं। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत चलाई जाने वाली देश की यह पहली ट्रेन है, जिसका संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन करेगा। इस ट्रेन का रूट तय हो चुका है।