अग्निवीर: विरोध प्रदर्शन के बीच वायु सेना प्रमुख का बड़ा बयान, वायु सेना के लिए 24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में विरोध-प्रदर्शन का दौर चल रहा है। यूपी, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने उग्र रूप ले लिया है। प्रदर्शन के दौरान कई ट्रेनों को आग के हवाले किया गया है इसके अलावा तमाम सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। देश भर में चल रहे इन प्रदर्शनों के बीच भारतीय सेना और केंद्र सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है।
आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 हुई
केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा को बढ़ाने का फैसला किया है। आयु सीमा बढ़ाने के संदर्भ में बात करते हुए, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि, 2022 में अग्निपथ योजना के तहत आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 करने का सरकार का निर्णय उन युवाओं को अवसर प्रदान करेगा जो सुरक्षाबल में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला हमारे कई युवा, ऊर्जावान और देशभक्त युवाओं के लिए एक अवसर प्रदान करेगा जो कोरोना महामारी के दौरान भर्ती रैलियों में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे परंतु महामारी के कारण ऐसा नहीं कर सके।
24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
भारत वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह घोषणा करते हुए बेहद ही खुशी हो रही है कि ऊपरी आयु सीमा को संशोधित कर 23 वर्ष कर दिया गया है। इससे युवाओं को काफी हद तक लाभ होगा। उन्होंने कहा बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी।
राष्ट्रवादी विचार विकसित करना इस योजना का मकसद
वहीं नौसेना चीफ एडमिरल हरि कुमार ने अग्निपथ योजना को परिवर्तनकारी योजना बताया। उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले हम 3 गुना या 4 अधिक अग्निवीरों को भर्ती कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के अग्निवीरों के व्यक्तित्व का विकास हो सकता है। 4 साल बाद वह ये तय सकते हैं कि उन्हें सेना में रहना है या नहीं। हरि कुमार ने ये भी कहा कि देश में राष्ट्रवादी विचार विकसित करना इस योजना का मुख्य मकसद है।
गौरतलब है कि गुरुवार को देशभर में जारी विरोध के बीच सरकार ने उम्मीदवारों की उम्र सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी है। सरकार ने ये भी साफ कहा है कि उम्र ये छूट सिर्फ इस साल सेना में भर्ती के लिए किया गया है। जबकि सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल की उम्र तय की है।