30-जुलाई-2022 |
पहले जत्थे में कुल 1056 श्रद्धालु पहुंचे पुंछ
श्री बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के पहले जत्थे में कुल 1056 श्रद्धालु शुक्रवार को भगवती नगर से पुंछ के लिए रवाना हुए थे। इनमें 561 पुरुष और 489 महिलाएं शामिल थी। चूँकि यात्रा शुरू होने से पहले ही गुरूवार शाम को विधिवत पूजा अर्चना हो चुकी थी, जिसके कारण सुबह बिना किसी औपचारिता के श्रद्धालु हर हर महादेव के नारों के साथ भगवती नगर से अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठकर भजन कीर्तन करते हुए दर्शन के लिए रवाना हुए। पुंछ पहुँचने पर श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया गया।
श्रद्धालुओं की यात्रा बेहद ही सुखद हो और यात्रा के दौरान उन्हें किसी भी तरह की समस्याओं का सामना न करने पड़े इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। इसके आलावा यात्रा पर गए श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न 12 स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था की गई है। इन सभी स्थानों पर 2 से 4 हजार तक श्रद्धालु ठहर आसानी से ठहर सकते हैं।
यात्रा का समापन 8 अगस्त को होगा
इस यात्रा का समापन पुंछ में श्री दशनाम अखाड़ा मंदिर से छड़ी मुबारक के प्रस्थान के साथ 8 अगस्त को होगा। भगवान शिव को समर्पित बाबा बुड्ढा अमरनाथ मंदिर को चट्टानी बाबा अमरनाथ मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह जम्मू के उत्तर पश्चिम में करीब 290 किलोमीटर की दूरी पर है। अधिकारियों के अनुसार यात्रा के सफल संचालन के लिए उसके मार्ग की बहुस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गयी है।
पुंछ जिले में बाबा बुड्ढा अमरनाथ स्थल की महत्वता उतनी ही है जितनी कश्मीर संभाग में श्री अमरनाथ यात्रा की महत्वता है। बुड्ढा अमरनाथ का पवित्र मंदिर मंडी तहसील के लोरन घाटी में पुलस्ती नदी के किनारे गांव राजपुरा में है। यह जगह जम्मू संभाग से तक़रीबन 200 किलोमीटर दूर है। श्रद्धालु बाबा बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन के लिए जम्मू से सुंदरबनी, नौशहरा, राजौरी, भिंबरगली, चंडक होते हुए मंडी पहुंचा जा सकता है। बाबा बुड्ढा अमरनाथ की अत्यधिक महत्वता है। माना जाता है कि श्रद्धालु जब तक बाबा बुड्ढा अमरनाथ का दर्शन नहीं करते तब तक उनकी श्री अमरनाथ यात्रा पूरी नहीं मानी जाती है।