बारामूला मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को किया ढेर, कुपवाड़ा में 2 हाइब्रिड आतंकी हथियार समेत गिरफ्तार
   30-जुलाई-2022

Encounter


बारामूला जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकवादी को मार गिराया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ बारामूला के वानीगाम बाला इलाके में हुई। इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है इसलिए अभी भी अभियान जारी है। वहीं मारे गए आतंकी की पहचान के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आतंकियों की गोलीबारी के बाद शुरू हुआ मुठभेड़

पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बारामूला के क्रीरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद आतंकी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दी। सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान के दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।

 
गोलीबारी शुरू होने के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 1 आतंकी को मार गिराया। हालांकि गोलीबारी शुरू होने से पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए भी कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी। अभियान के दौरान एक आतंकी मारा गया। सुरक्षाबलों ने बताया कि आतंकी के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और असलहे बरामद हुए हैं। कुछ अहम दस्तावेज भी मिले हैं।
 
 
 
 

कुपवाड़ा में 2 हाइब्रिड आतंकी हथियार समेत गिरफ्तार

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 2 हाइब्रिड आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकियों के पास से 4 पिस्तौल, 8 मैगजीन, 110 कारतूस व 10 ग्रेनेड बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि लश्कर से जुड़े 2 हाइब्रिड आतंकी मैदानपोरा इलाके में दाखिल हुए हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।

दोनों आतंकियो से हथियार भी बरामद

ऑपरेशन के दौरान 1 मालवाहक वाहन (जेके 09 ए-2324) को आयरन ब्रिज मैदानपोरा के पास रुकने का संकेत दिया गया। सुरक्षा बलों की मौजूदगी को भांपते हुए वाहन को पहले ही रोक कर 2 आतंकी वहां से कूदकर भागने लगे। भाग रहे आतंकियों का पीछा करते हुए सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी शमीम अहमद खान निवासी खान मोहल्ला कवारी लादरवन को तुरंत पकड़ लिया और उसके बैग से 10 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए।

 
 
 
वहीं दूसरा आतंकी खेत में कूदकर भागने लगा। तलाशी के दौरान उसे भी लोलाब स्थित एक दुकान से पकड़ लिया गया। उसकी पहचान तालिब अहमद शेख निवासी लेदरवन कवारी के रूप में हुई है। आतंकी के पास से 4 पिस्तौल, पिस्तौल की 8 मैगजीन और 140 कारतूस बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों से जुड़े मॉड्यूल का पता लगाने की जांच की जा रही है।