भारी बारिश और खराब मौसम के चलते श्री अमरनाथ यात्रा स्थगित, 6 दिनों के भीतर 65 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
रात से ही हो रही भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए श्री अमरनाथ यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते पहलगाम व बालटाल मार्ग पर भूस्खलन की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने बालटाल व पहलगाम मार्ग से आज सुबह रवाना होने वाली यात्रा को स्थगित कर दिया। प्रशासन की ओर से बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं को मौसम साफ होने तक आधार शिविरों में ही रहने को कहा गया है।
श्रद्धालुओं का सातवां जत्था यात्रा के लिए जम्मू से रवाना
हालांकि इसी बीच बारिश के बावजूद भी जम्मू से बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं का सातवां जत्था यात्रा के लिए कश्मीर घाटी के लिए रवाना कर दिया गया है। आज यानी मंगलवार को यात्रा के लिए रवाना किए गए सातवें जत्थे में 6 हजार 351 श्रद्धालु शामिल थे। आपको बता दें कि कश्मीर संभाग में भारी बारिश का सिलसिला देर रात से ही शुरू हो गया था।
भारी बारिश और खराब मौसम के कारण बालटाल मार्ग और पहलगाम मार्ग पर भूस्खलन की आशंका बनी रहती है। लगातार हो रही बारिश के चलते इलाके में ठंड भी काफी हद तक बढ़ गई है। यही वजह है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज की होने वाली यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।
6 दिनों के भीतर 65 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
आपको बता दें कि पिछले 6 दिनों के भीतर 65 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा अमरनाथ के दर्शन कर लिए हैं। हालांकि दुःख की बात यह है कि इस बीच 5 श्रद्धालुओं की जान भी चली गई है। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वयं यात्रा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए गत सोमवार को बालटाल आधार शिविर का दौरा किया था। उन्होंने ना सिर्फ दूसरे राज्यों से यात्रा करने आए श्रद्धालुओं से बातचीत की बल्कि यात्रा इंतजाम का जायजा भी लिया।