Commonwealth Games 2022 : वेट लिफ्टिंग में भारत को 3 गोल्ड समेत कुल 6 मेडल, चौथे दिन के मैच में खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद

बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का जलवा लगातार बरक़रार है। भारतीय खिलाडियों ने अभी तक वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बता दें कि वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए संकेत सरगर ने पहला सिल्वर पदक जीता। इसके बाद गेम के दौरान मीराबाई चानू ने देश के लिए इस सत्र का पहला गोल्ड मेडल जीता था।
इसके बाद गेम के तीसरे दिन पुरुष वेटलिफ्टर जेरेमी लारिनुंगा और अचिंता शेउली ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया। आज तीन दिन की समाप्ति के बाद भारत की झोली में 3 गोल्ड मेडल समेत कुल 6 पदक आ चुके हैं। इनमें 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। खास बात यह कि यह सभी मेडल सिर्फ वेटलिफ्टिंग में आए हैं। इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के खेलों में भारत की तरफ से 213 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
संकेत सरगर ने जीता था सबसे पहला मेडल
देश के लिए सबसे पहले संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल जीता था, जबकि दूसरा मेडल भारत को गुरुराजा पुजारी ने दिलाया। उन्होंने वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल अपने व देश के नाम किया। वहीं, मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल और बिंद्यारानी देवी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन भारत को 5वां पदक वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लालरिनुंगा ने दिलाया। उन्होंने मेंस 67kg कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया। इस टूर्नामेंट के लिए भारत का ये दूसरा गोल्ड मेडल है। दिन का दूसरा गोल्ड मेडल और भारत के लिए इस टूर्नामेंट का तीसरा गोल्ड मेडल अचिंता शेउली ने जीता। उन्होंने 75kg कैटेगरी में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
पीएम मोदी ने खिलाडियों को दी बधाई
वहीं पीएम मोदी ने सभी खिलाडियों को जीत के लिए बधाई दी है। वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल विजेता शेउली के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ''उन्होंने इस उपलब्धि के लिए कड़ी मेहनत की थी''। सिर्फ इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Commonwealth Games 2022 के लिए भारतीय दल के रवाना होने से पहले शेउली के साथ अपनी बातचीत की एक वीडियो क्लिप भी ट्वीट की है। उन्होंने कहा कि ''हमने उनकी मां और भाई से मिले समर्थन पर चर्चा की थी। अब वह पदक जीत चुके हैं और मुझे उम्मीद है कि अब उन्हें यह क्लिप देखने का समय मिलेगा''।
चौथे दिन के खेल में भारत की शुरुआत लॉन बॉल्स के साथ
कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत की शुरुआत लॉन बॉल्स से शुरू हो चुकी है। लॉन बॉल्स में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। विमेन्स फोर सेमीफाइनल में भारत के लिए लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी और रूपा रानी खेल रही हैं। लॉन बॉल्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआत में पिछड़ने के बाद भारत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स का गैप कम कर लिया है। भारतीय टीम अब महज एक पॉइंट पीछे है। इस अपडेट तक स्कोर 6-5 तक रहा। जबकि इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से जूडो खेला जाएगा। इसमें मेन्स 66 केजी ग्रुप में जसलीन सिंह सैनी, मक्सेन्स कुगोला के खिलाफ मैच खेलेंगे।
चौथे दिन के खेल का लेखा-जोखा
वहीं आज चौथे दिन भारतीय हॉकी टीम का भी एक अहम मुकाबला होगा। मेन्स पूल बी में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। यह मैच रात 8.30 से खेले जाएगा। वहीं बैडमिंटन में भी भारतीय टीम अहम मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। भारत की मिक्स्ड टीम सेमी फाइनल में सिंगापुर के खिलाफ मैच खेलेगी। यह मुकाबला रात 10 बजे से शुरू होगा। बॉक्सिंग में भारतीय बॉक्सर अमित पंघल, हुसैन उद्दीन मोहम्मद और आशीष कुमार रिंग में उतरेंगे।