26 जनवरी से पूर्व राजौरी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम ; दस्सल इलाके में मिला 1 किलो IED, सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय

26 जनवरी से पूर्व आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर को दहलाने वाली आतंकी साजिश को सतर्क सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। दरअसल जम्मू संभाग के राजौरी में रविवार शाम एक और इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानि (IED) बरामद की गई है। सुरक्षाबलों को इस बार शहर से 5 किलोमीटर दूर दस्सल इलाके में यह IED बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक इसका वजन लगभग एक किलो बताया जा रहा है। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रखा गया था। IED बरामद होने की सुचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते ने रात करीब 11:00 बजे चिंगस इलाके में इसे निष्क्रिय कर दिया।
आपको बता दें कि इस महीने में राजौरी जिले में IED मिलने की यह चौथी वारदात है। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ही पुलिस ने संदिग्ध परिस्थियों में 2 आतंकियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में आतंकियों ने बताया कि राजौरी के दस्सल इलाके में कहीं IED रखी है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने खोजबीन जारी की जिसके फलस्वरूप रविवार रात करीब 8:30 IED बरामद कर लिया और उसे राजौरी-जम्मू हाईवे स्थित चिंगस इलाके में सुनसान स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। इसके अलावा कुछ दिन पहले खेवरा से मिली IED को भी पुलिस ने रविवार रात को ही चिंगस इलाके में निष्क्रिय कर दिया। SSP ने दोनों IED को निष्क्रिय करने की पुष्टि की है।
इससे पहले शाम को ही राजौरी-बुद्धल सड़क मार्ग स्थित कोटरंका के जगलानू इलाके में एक IED मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में यह अफवाह निकली। पुलिस ने बताया कि कोटरंका पुलिस स्टेशन के पास एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई। उसके IED होने का संदेह था, लेकिन वह ऐसी डिवाइस निकली जिससे तेज रोशनी निकल रही थी। एक बार फिर IED मिलने की प्राथमिक सूचना से हड़कंप मच गया था।