पुंछ में सैन्य वाहनों पर आतंकी हमला ; 5 जवान वीरगति को प्राप्त, आतंकियों के सफाए के लिए ऑपरेशन जारी

    22-दिसंबर-2023
Total Views |
 
Poonch terror attack latest update
 
 
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गत बृहस्पतिवार दोपहर करीब 3:45 बजे आधुनिक हथियारों से लैस कुछ आतंकियों ने बफलियाज इलाके में सेना के 2 वाहनों को अपना निशाना बनाया। आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सेना के 5 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। जबकि वहीं 2 जवान अभी भी घायल बताए जा रहे हैं। घायल जवानों का इलाज सैन्य अस्पताल में जारी है। आतंकी हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि जंगलों में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सबसे पहले ग्रेनेड से हमला किया और उसके तुरंत बाद हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में जवानों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। जबकि हमले को अंजाम देने के बाद आतंकियों फिर जंगलों में छिप गए।
 
 
आतंकियों के सफाए के लिए सेना की अतिरिक्त टुकड़ी और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला। हमले के तत्काल बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुठभेड़ देर रात तक जारी रही। रात होने के बाद भी पूरे इलाके में घेराबंदी है ताकि आतंकियों को मौके से भागने का कोई भी मौका न मिल सके। वहीं इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन 'पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट' (PAFF) ने ली है।
 
 
बलिदान हुए सैनिक
 
 
इस आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों की पहचान, नायक बीरेंद्र सिंह (15 गढ़वाल राइफल), नायक करन कुमार (एएससी), राइफल मैन चंदन कुमार (89 आर्म्ड रेजीमेंट), राइफल मैन गौतम कुमार (89 आर्म्ड रेजीमेंट) के रूप में हुई है। इसके अलावा हमले में घायल हुए एक और अन्य जवान इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए। 5वें बलिदान हुए जवान का नाम फिलहाल सेना की ओर से जारी नहीं किया गया है। 
 
 
कब और कैसे हुआ हमला ?
 
 
मिली जानकारी के अनुसार बफलियाज की ओर से 48 राष्ट्रीय राइफल्स के 2 वाहन डेरा गली आ रहे थे। इनमें सेना के जवानों की एक जिप्सी तथा दूसरा ट्रक था। जैसे ही सेना का वाहन राजौरी-थन्नामंडी-सुरनकोट रोड पर सावनी पहुंचा तो वहां जंगलों में घात लगाए बैठे आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला कर दिया। ग्रेनेड हमले के तुरंत बाद सेना के दोनों वाहन रुके और वाहनों के रुकते ही अभी सेना के जवान संभल पाते तब तक आतंकियों ने चारों ओर से घेरकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों की संख्या 4 से 6 बताई जा रही है।
 
 
जम्मू संभाग में सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्थवाल ने बताया कि सैन्य वाहन से जवानों को बुधवार रात से जारी घेराबंदी एवं तलाशी अभियान वाले इलाके में लाया जा रहा था। तभी अचानक ये हमला हो गया। बहरहाल आतंकियों के सफाए के लिए ऑपरेशन जारी है। वहीं बीच में ऐसी एक खबर भी सामने आई कि 1 आतंकी गोली लगने के कारण बुरी तरह से घायल हो चुका है। हालाँकि स्पष्ट जानकारी नहीं है कि वो आतंकी मारा गया या अभी जिन्दा है।
 
 
सर्च ऑपरेशन जारी 
 
 
बहरहाल आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर सैन्य वाहन पर हुए हमले के बाद राजौरी के जंगलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। सूत्रों के अनुसार वैसे तो काफी दिनों से राजौरी के कई जंगली इलाकों में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन, सुरनकोट के दोनाड़ क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद सेना काफी अलर्ट मोड पर है। इसलिए, राजौरी के थन्नामंडी, डीकेजी, दरहाल और मंजाकोट के जंगलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। इसमें सेना के पैरा कमांडो, सीआरपीएफ, पुलिस के जवान संयुक्त रूप से तलाशी जंगलों को खंगाल रहे हैं। ड्रोन और खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।