इस्लामिक देश UAE में बनकर तैयार हुआ पहला भव्य हिंदू मंदिर ; इस दिन PM मोदी करेंगे मंदिर का उद्घाटन
भारत के लिए 2024 कई मायनों में ख़ास ; अयोध्या राम मंदिर के बाद UAE में बनें पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन
29-दिसंबर-2023
Total Views |
भारत के लिए आगामी वर्ष 2024 बेहद ख़ास रहने वाला है। ख़ास इसलिए क्योंकि साल की शुरुआत में ही जनवरी माह में श्री राम मंदिर (Shri Ram Mandir Ayodhya) को लेकर 500 वर्ष लंबे इंतज़ार का समापन होने जा रहा है। 22 जनवरी 2024 को प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के हाथों राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) में बनें प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन होगा और मंदिर के गर्भगृह में बाल स्वरुप श्रीरामलला (RamLala) विराजमान होंगे। इसके अलावा अयोध्या के अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन और बेहद खूबसूरत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात भी मिलेगी। राम मंदिर उद्घाटन के बाद लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2024) होना है लेकिन उससे पहले एक और भव्य हिन्दू मंदिर का उद्घाटन PM मोदी के हाथों होना है। जी हाँ लेकिन ये भव्य एवं दिव्य हिन्दू मंदिर भारत में नहीं बल्कि मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात HIndu Temple in के अबु धाबी में है।
BAPS की ओर से PM मोदी को निमंत्रण
इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात में पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा और भव्य हिन्दू मंदिर (UAE’s largest Hindu BAPS Temple in Abu Dhabi) लगभग बनकर तैयार हो चुका है। मंदिर में लगी प्राचीन कलाकृतियों को सुंदर स्वरुप प्रदान करने का काम अंतिम चरण में हैं। बहुत जल्द ही इस मंदिर का निर्माण कार्य पुरा कर लिया जाएगा। इसी बीच मंदिर के उद्धाटन को लेकर भी तारीख सामने आ गई है। एक तरफ जहाँ 22 जनवरी 2024 को राम नगरी अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के उद्घाटन और गर्भगृह में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है, वहीं दूसरी तरफ 14 फरवरी 2024 को PM मोदी के ही हाथों अबू धाबी में बने पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन भी होना है। 14 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री UAE पहुंचकर UAE में रहने वाले करीब 24 लाख भारतीयों को यह भव्य हिन्दू मंदिर समर्पित करेंगे। इस मंदिर को UAE सरकार ने बनवाया है।
PM मोदी से मुलाकात के बाद BAPS शिष्मंडल का बयान
BAPS स्वामीनारायण संस्था के स्वामी ईश्वरचरणदास और स्वामी ब्रह्मविहरिदास के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने गत गुरूवार शाम PM मोदी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान BAPS स्वामीनारायण संस्था की ओर से आए शिष्मंडल ने प्रधानमंत्री मोदी को UAE में बने पहले और भव्य हिन्दू मंदिर के उद्घाटन के लिए निमंत्रण दिया। BAPS की ओर से मिले निमंत्रण को PM मोदी ने सहर्ष स्वीकार भी कर लिया है। BAPS स्वामीनारायण संस्था की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में एक हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
Image Credit : BAPS Hindu Mandir
मंदिर की अनुमानित लागत करीब 700 करोड़
UAE में बना यह मंदिर अबू धाबी में 'अल वाकबा' नाम की जगह पर स्थित है। यह मंदिर कुल 20,000 वर्ग मीटर की जमीन पर बना है, जिसे UAE सरकार ने दिया है। हाइवे से सटा अल वाकबा अबू धाबी से तकरीबन 30 मिनट की दूरी पर है। भारतीय दूतावास के आंकड़ों के मुताबिक, UAE में तकरीबन 26 लाख भारतीय रहते हैं, जो वहां की आबादी का लगभग 30% हिस्सा है। 2015 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE पहुंचे थे तब वहां की सरकार ने इस मंदिर के निर्माण की घोषणा की थी। लगभग 108 फीट ऊंचा यह विशाल हिंदू मंदिर संयुक्त अरब अमीरात में पहला पत्थर वाला हिंदू मंदिर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जा रहा यह मंदिर पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा मंदिर होगा। दावे के मुताबिक मंदिर के निर्माण में 40,000 घन मीटर संगरमरमर, 1,80,000 घन मीटर स्टैंडस्टोन और 1.8 मिलियन से अधिक ईंट उपयोग में लगी हैं।
_202312291237036662_H@@IGHT_420_W@@IDTH_802.jpeg)
_202312291238409637_H@@IGHT_420_W@@IDTH_802.jpeg)