बारामूला में लश्कर का 1 आतंकी मददगार हथियार समेत गिरफ्तार
   15-मार्च-2023
 
Baramulla Lashkar Terrorist Arrested
 
 
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहाँ सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 1 आतंकवादी मददगार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। गौरतलब है कि बारामूला जिले में बीते 24 घंटे में यह दूसरा आतंकी मददगार पकड़ा गया है। इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को जिले के सोपोर से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।
 
 
 
 
 
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि बारामूला के सिंहपोरा पट्टन में नाकेबंदी के दौरान सुरक्षाबलों ने 'फेरन' (पारंपरिक लबादा) पहने एक व्यक्ति को देखा। नाका पार्टी को देखकर उस संदिग्ध व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसका पीछा किया और उसे धर दबोचा। गरफ्तारी के बाद उसकी तलाशी ली गई जहाँ उसके पास से AK-47 की 71 गोलियां बरामद की गईं। साथ ही अन्य कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
 
 
 
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अली मोहम्मद भट बताया है और वह आरामपोरा पट्टन का रहना वाला है। वह प्रतिबंधित संगठन लश्कर ए तैयबा के साथ एक आतंकवादी सहयोगी के रूप में काम कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि आर्म्स एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है।